Advertisement

टेनिस: वर्ल्ड नंबर-3 ज्वेरेव ने जीता तीसरा मैड्रिड ओपन खिताब

ज्वेरेव ने वर्ल्ड नंबर-8 थियेम को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर खिताबी जीत हासिल की.

एलेक्जेंडर ज्वेरेव एलेक्जेंडर ज्वेरेव
विश्व मोहन मिश्र
  • मैड्रिड,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

वर्ल्ड नंबर-3 एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने करियर के तीसरे मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब पर कब्जा जमाया है. जर्मनी के 21 के साल खिलाड़ी ज्वेरेव ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम को मात दी.

ज्वेरेव ने वर्ल्ड नंबर-8 थियेम को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर खिताबी जीत हासिल की. वह पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कम से कम तीन मास्टर्स-1000 खिताब पर कब्जा जमाया है.

Advertisement

इस सूची में राफेल नडाल, रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ज्वेरेव अब इटली ओपन में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- पेट्रा क्विटोवा ने जीता तीसरा मैड्रिड ओपन खिताब

थियेम ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में कनाडा के युवा डेनिस शापोवालोव को 6-4, 6-1 से मात दी थी.

ये वही थियेम हैं, जिन्होंने राफेल नडाल की क्लेकोर्ट पर 21 मैच और 50 सेट की विजयी लय तोड़ी थी. पिछले साल मैड्रिड फाइनल में वह नडाल से हारकर उपविजेता रहे थे. उनकी निगाहें खिताब पर लगी थीं, लेकिन इस बार भी वह असफल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement