Advertisement

मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः राठी से कड़ी पूछताछ, पिस्टल बरामद

यूपी के माफिया गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपी सुनील राठी से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस के पास ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस राठी से जानना चाहती है.

मुन्ना बजरंगी को बागपत जेल में गोलियों से छलनी कर दिया गया मुन्ना बजरंगी को बागपत जेल में गोलियों से छलनी कर दिया गया
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

यूपी के माफिया गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपी सुनील राठी से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस के पास ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस राठी से जानना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस 3 एंगल को आधार बनाकर गैंगस्टर सुनील राठी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है.

Advertisement

दरअसल, सुनील राठी का भाई पूर्वांचल की जेल में बंद है, जहां उसके साथ हाल ही में कुछ कैदियों ने जेल में दबदबे को लेकर मारपीट की थी. सुनील राठी को शक था कि उसके भाई के साथ मारपीट करने वाले मुन्ना बजरंगी के गुर्गे थे.

सुनील राठी का उत्तराखंड में बड़ा वर्चव था, वहां की जेल में रहते हुए सुनील राठी कारोबारियों से अवैध वसूली कर रहा था, वहीं मुन्ना बजरंगी की नजर भी उत्तराखंड पर थी. दोनों के बीच एक बार बातचीत भी हुई है. जिसमे मुन्ना बजरंगी ने सुनील राठी पर खुद की सुपारी लेने का आरोप तक लगाया था.

पुलिस के मुताबिक मुन्ना बजरंगी 40 से ज्यादा कत्ल कर चुका है, वो कई गैंगस्टर्स और अपराधी से नेता बने लोगों के टारगेट पर भी था. कई लोग उसकी जान के दुश्मन बने हुए थे. इसी के चलते उसकी पत्नी ने भी उसकी जान को खतरा बताया था.

Advertisement

गटर से बरामद हुई पिस्टल

उधर, मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में इस्तेमाल की गई पिस्टल गटर की सफाई के दौरान बरामद कर ली गई. पुलिस को शक था कि सुनील राठी ने वारदात में इस्तेमाल हथियार टॉयलेट के कमोड में फेंका है. लिहाजा जेल के अंदर दिनभर तमाम ड्रेनेज की साफ सफाई की गई. इसी दौरान पिस्टल बरामद हो गई.

ऐसे हुआ मुन्ना का मर्डर

बताते चलें कि कुख्यात माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई. पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी. उसको रविवार को ही झांसी से बागपत लाया गया था.

मारी गईं दस गोलियां

इसी दौरान जेल में उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मुन्ना बजरंगी को 10 गोलियां मारी गईं. उसके जिस्म को गोलियों से पूरी तरह छलनी कर दिया गया.

जेलर समेत 5 सस्पेंड

इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीजी जेल ने बागपत के जेलर, डिप्टी जेलर, जेल वॉर्डन और दो सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं. मुन्ना के साले विकास श्रीवास्तव ने बताया कि उसे 10 गोली मारी गई है. उन्होंने भी सुनील राठी पर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement