Advertisement

iChowk: मैगी के बहाने लड़ लो मिलावट से निर्णायक जंग

नेस्ले, मैगी नूडल्स में मिलावट की आरोपी है. यह सच है, लेकिन इस घटना का दूसरा पक्ष यह भी है कि मैगी ने देश को मिलावट के खिलाफ ठोस लड़ाई लड़ने का के सुनहरा मौका भी दिया है. अगर मैगी के बहाने हाथ आए इस मौके को जनता, सरकार और संस्थाओं ने हाथ से जाने दिया, तो मैगी से बड़े गुनाहगार हम होंगे. मिलावट का मुद्दा न तो देश के लिए नया है और न ही मैगी कोई पहला प्रोडक्ट है, जिसमें मिलावट मिली हो. लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ था, जब उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे बाराबंकी से आयी खबर देश की सुर्खी बन गई.

मैगी के अलावा भी सैंकड़ो ऐसे उत्पाद हैं जो FSSAI के रडार पर हैं मैगी के अलावा भी सैंकड़ो ऐसे उत्पाद हैं जो FSSAI के रडार पर हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

नेस्ले, मैगी नूडल्स में मिलावट की आरोपी है. यह सच है, लेकिन इस घटना का दूसरा पक्ष यह भी है कि मैगी ने देश को मिलावट के खिलाफ ठोस लड़ाई लड़ने का के सुनहरा मौका भी दिया है. अगर मैगी के बहाने हाथ आए इस मौके को जनता, सरकार और संस्थाओं ने हाथ से जाने दिया, तो मैगी से बड़े गुनाहगार हम होंगे. मिलावट का मुद्दा न तो देश के लिए नया है और न ही मैगी कोई पहला प्रोडक्ट है, जिसमें मिलावट मिली हो. लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ था, जब उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे बाराबंकी से आयी खबर देश की सुर्खी बन गई.
पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.iChowk.in पर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement