
लोकसभा 2019 चुनाव का चैंम्पियन कौन बनेगा और किसे मिलेगी देश चलाने की जिम्मेदारी. इसका फैसला होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में BJP की अगुवाई वाले NDA को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. गुरुवार को मतगणना के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय सतर्क हो गया है. सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. ग़ृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कानून एवं व्यवस्था और सार्वजनिक शांति बरकरार रखने को कहा है.
केंद्रशासित प्रदेशों और राज्यों से मतगणना केंद्रों और स्ट्रॉन्गरूम की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाने को कहा गया है. वोटों की गिनती में बाधा पैदा करने और हिंसा भड़काने को लेकर कई जगहों से आ रही खबरों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है. मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के उस बयान पर बवाल मच गया था, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो हिंसा और हथियार उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर