Advertisement

19 मार्च को है CET परीक्षा, जानिये कैसे करें एप्‍लाई

तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई), महाराष्ट्र ने महाराष्‍ट्र मास्‍टर ऑफ कंप्‍यूटर एप्‍ल‍िकेशन में दाखिले के लिए कॉमन इंट्रेंस टेस्‍ट (MAH-MCA-CET) 2017 परीक्षा के तारीख की घोषणा कर दी है.

एसीए के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट एसीए के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

महाराष्‍ट्र तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा के तारीखों की घोषणा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ibps.sifyitest.com पर की है.

निदेशालय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 19 मार्च 2017 रविवार को CET की परीक्षा होगी.

बता दें कि यह परीक्षा पोस्‍टग्रेजुएट डिग्री MCA में दाखिले के लिए ली जाएगी.

IIM लखनऊ में सिर्फ तीन दिनों में 100% छात्रों को मिला प्‍लेसमेंट

योग्‍यता
- आवेदन करने के लिए प्रतिभागी का 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. पिछड़ी जाति और विकलांग छात्रों के लिए 45 फीसदी अंक अनिवार्य है.
- 12वीं में या ग्रेजुएशन में गणित विषय जरूर हो.

Advertisement

सीधे दूसरे साल में प्रवेश के लिए
कंप्‍यूटर एप्‍ल‍िकेशन या साइंस (इंफोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी या कंप्‍यूटर साइंस) से ग्रेजुएट छात्र MCA के दूसरे वर्ष में सीधे-सीधे प्रवेश पा सकते हैं.

ब्रिटिश काउंसिल दे रही है 10 लाख पाउंड की स्‍कॉलरशिप

एप्‍ल‍िकेशन फीस
एप्‍ल‍िकेशन फीस के रूप में छात्रों को एक एप्‍ल‍ि‍केशन के लिए 1000 रुपये की राशि देनी होगी. अन्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवार 800 रुपये दे सकते हैं.

कैसे करें एप्‍लाई
ऑफिशियल वेबसाइट ibps.sifyitest.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फीस भुगतान के लिए आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं.

जेएनयू के निलंबित छात्रों ने प्रोफेसरों को स्कूल में दाखिल होने से रोका

महत्‍वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट : 28 फरवरी
हॉल टिकट इश्‍यू करने की आखिरी तारीख : 10 मार्च
MAH-MCA-CET परीक्षा की तारीख : 19 मार्च
रिजल्‍ट आने की तारीख : 27 मार्च

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement