Advertisement

महाराष्ट्र: NCP नहीं, अजित पवार ने बनाई बीजेपी के साथ सरकार

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के फैसले से पल्ला झाड़ते हुए आजतक से खास बातचीत में कहा कि यह एनसीपी का फैसला नहीं है. वहीं प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा कि शरद पवार का इस फैसले से कोई लेना-देना नहीं है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (फोटो-PTI) एनसीपी प्रमुख शरद पवार (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

  • शरद पवार ने अजित पवार के फैसले से पल्ला झाड़ा
  • अजित पवार ने पार्टी तोड़ने का काम किया-शरद पवार

महाराष्ट्र में शनिवार को बीजेपी-एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अजित पवार के साथ एनसीपी के 22 विधायकों ने बीजेपी का समर्थन किया है.

Advertisement

भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर, फडणवीस फिर बने CM, अजित पवार डिप्टी सीएम

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के फैसले से पल्ला झाड़ते हुए 'आजतक' से खास बातचीत में कहा कि यह एनसीपी का फैसला नहीं है. वहीं प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा कि शरद पवार का इस फैसले से कोई लेना-देना नहीं है.

महाराष्ट्र: बीजेपी की सरकार बनते ही भड़की कांग्रेस, सिंघवी बोले- पवार जी तुस्सी ग्रेट हो

शरद पवार ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की है. शरद  पवार ने उद्धव ठाकरे से कहा कि अजित पवार के इस कदम के पीछ कहीं भी एनसीपी नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम में एनसीपी कहीं भी नहीं है.  अजित पवार ने पार्टी को तोड़ने का काम किया है.

शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र सरकार बनाने के लिए बीजेपी को समर्थन देने का अजित पवार का निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय है न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का. हम रिकॉर्ड तौर पर कह सकते हैं कि हम अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement