Advertisement

विरोध के नाम पर सड़क पर बहाया दूध, टीवी एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी का फूटा गुस्सा

दूध की ऐसी बर्बादी देख कई लोग गुस्सा गए हैं. सोशल मीडिया पर इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है. इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी ने एक ट्वीट कर ऐसे लोगों पर और उनके ऐसे विरोध पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

अकांक्षा पुरी अकांक्षा पुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विरोध करने का हक सभी को दिया गया है. लेकिन विरोध किस तरह से किया जा रहा है, किस लिए किया जा रहा है, ये काफी मायने रखता है. इस समय सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र से एक परेशान कर देने वाली फोटो वायरल है. फोटो में एक गुट सड़कों पर हजारों लीटर दूध विरोध के नाम पर बहा रहा है.

Advertisement

सड़कों पर बहा दूध तो दिखा अकांक्षा का गुस्सा

दूध की ऐसी बर्बादी देख कई लोग गुस्सा गए हैं. सोशल मीडिया पर इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है. इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी ने एक ट्वीट कर ऐसे लोगों पर और उनके ऐसे विरोध पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है- ये वीडियो देख मेरा खून खौल रहा है. दूध को सड़क पर बहाया जा रहा है. शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को. विरोध के नाम पर ये क्या किया जा रहा है. कई लोग भूखे मर रहे हैं और ये देखिए. मैं हैरान हूं. बेवकूफ लोग.

किसने किया ये विरोध प्रदर्शन?

मालूम हो कि स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सांगली में विरोध प्रदर्शन के नाम पर दूध को सड़क पर बहाया था. उन्होंने सरकार के सामने कुछ मांगे रखी थी. लेकिन जब वो मांगे पूरी होती नहीं दिखी तो विरोध का ये तरीका अपनाया गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी आपत्ति जताई है. अब अकांक्षी पुरी ने भी अपना विरोध दर्ज करवा दिया है.

Advertisement

डायरेक्टर्स का बड़ा ऐलान, अनुभव सिन्हा-हंसल मेहता का बॉलीवुड से इस्तीफा

नेपोटिज्म पर अनुराग कश्यप-रणवीर शौरी में ट्विटर वॉर, 'कौन चापलूस' पर छिड़ी बहस

वैसे इस समय अकांक्षा पुरी की पारस छाबड़ा संग खिटपिट भी सुर्खियों में चल रही है. बिग बॉस के बाद से ही दोनों के रिश्तों में तनाव देखने को मिला है. कभी जूतों को लेकर विवाद दिख रहा है तो कभी टैटू पर भी बहस छिड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement