Advertisement

महाराष्ट्रः चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जब्त किए गए 4 करोड़ 30 लाख

पूछताछ में पता चला है कि ये पूरा कैश DMK जावली बैंक का है, जो देना बैंक से बैंक ऑफ बड़ौदा ले जाया जा रहा था. बता दें महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रचार का आखिरी दिन था.

चेकिंग के दौरान जब्त की गई रकम चेकिंग के दौरान जब्त की गई रकम
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

  • वर्ली एरिया में चेकिंग के दौरान बरामद की गई रकम
  • इस मामले में पुलिस 3 लोगों से कर रही है पूछताछ

मुंबई पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को वर्ली इलाके में एक वाहन से 4 करोड़ 30 लाख रुपये जब्त किए हैं. वर्ली सी-फेस इलाके में शनिवार शाम चुनाव आयोग की टीम और पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान शक होने पर पुलिस ने एक गाड़ी को रोका. संदेह होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 4 करोड़ 30 लाख रुपये कैश मिला.

Advertisement

इस गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि ये पूरा कैश DMK जावली बैंक का है, जो देना बैंक से बैंक ऑफ बड़ौदा ले जाया जा रहा था. बता दें महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रचार का आखिरी दिन था. यहां 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और 24 को नतीजे आएंगे.

वर्ली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुखलाल वर्पे ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संदेह पर उसकी जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग और पुलिस को संदेह है कि इतना बड़ा अमाउंट लेकर जिस गाड़ी से जाया जा रहा था उसमें कोई गार्ड भी नहीं था और ना ही इस बारे में पुलिस को कोई सूचना दी गई थी. इस बारे में वर्ली पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर दिया है. फिलहाल, मामले में पूछताछ जारी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement