Advertisement

महाराष्ट्रः प्रॉपर्टी के लिए 5 वर्षीय मासूम भाई की हत्या

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक सगे भाई ने प्रॉपर्टी के लालच में आकर अपने पांच वर्षीय मासूम भाई को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. इस गुनाह में आरोपी की पत्नी भी शामिल थी. हत्या के बाद आरोपी ने भाई की लाश घर के पास ही जमीन में दफ्न कर दी.

पुलिस ने आरोपी भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/पंकज खेळकर
  • अहमदनगर,
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक सगे भाई ने प्रॉपर्टी के लालच में आकर अपने पांच वर्षीय मासूम भाई को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. इस गुनाह में आरोपी की पत्नी भी शामिल थी. हत्या के बाद आरोपी ने भाई की लाश घर के पास ही जमीन में दफ्न कर दी.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात अहमदनगर के श्रीगोंदा इलाके की है. जहां रहने वाला 5 वर्षीय बच्चा बालू बापू पारखे 13 सितंबर 2017 से लापता था. परिवार वाले उसे लगातार तलाश कर रहे थे. उन्होंने उसे बहुत तलाश किया. मगर वह कहीं नहीं मिला. बाद परिजनों ने श्रीगोंदा पुलिस थाने जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

बालू के माता-पिता किसान हैं. उन्होंने पुलिस और पड़ोसियों की मदद से इलाके का चप्पा चप्पा छान मारा लेकिन बालू नहीं मिला. इतना ही नहीं बालू को तलाशने के लिए श्वान और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया लेकिन नतीजा शून्य निकला.

जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि प्रॉपर्टी के चलते कहीं कुछ अनहोनी तो नहीं हुई है. इसके बाद जांच अधिकारी बाजीराव पोवार ने बच्चे के परिवार पर अपना ध्यान केंद्रित किया. कुछ ही दिनों बाद बालू का शव घर के बाजू में ही जमीन से बरामद हो गया. पुलिस के मुताबिक बालू की हत्या योजना बनाकर की गई थी.

मृतक बालू के घर में माता-पिता, बड़ा भाई शांतिलाल, भाभी और 6 माह का भतीजा है. जांच अधिकारी के दिमाग में प्रॉपर्टी के कारण हत्या किए जाने की बात चल रही थी. इसी बात पर ध्यान केंद्रित कर जांच अधिकारी ने सभी रिश्तेदारों के मोबाइल की टावर लोकेशन की मालूमात हासिल की. लेकिन फिर भी हत्यारे का पता नहीं चल पा रहा था.

Advertisement

इसी दौरान न जाने कैसे पुलिसवालों को बालू के बड़े भाई शांतिलाल पर शक हुआ और फिर पुलिस ने सख्ती के साथ उससे पूछताछ की तो मामला खुल गया. बालू के भाई ने इस कत्ल की पूरी कहानी बयान कर दी. दरअसल, प्रोपर्टी में हिस्सेदार के तौर पर 5 साल का बालू उसके भाई और ससुराल को खटकने लगा था.

इसी के चलते बालू के बड़े भाई की सास ने बालू की हत्या करने की सलाह दी. जिस पर अमल करते हुए उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कत्ल की एक खौफनाक साजिश तैयारी की.

13 सितंबर 2017 की दोपहर में बालू घर में सोया हुआ था. तभी उसके भाभी ने उसके पैर पकड़े और भाई शांतिलाल ने बेरहमी से बालू के सिर में कुल्हाड़ी मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी और उसकी पत्नी ने बालू के खून से लथपथ कपड़े जलाकर खाक कर दिए.

और मासूम की लाश को अपने घर के बाजू में गाड़ दिया. अब पुलिस ने दोनों 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement