
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अपनी सीटों की संख्या को 2 से डबल डिजिट तक पहुंचाने की जुगत में लगी है. इसी के मद्देनजर ओवैसी की AIMIM ने महाराष्ट्र की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन दलित नेता और भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अगाड़ी (वीबीए) उन्हें महज 8 सीटें देना चाहती है.
इसी के चलते AIMIM ने बहुजन अगाड़ी से नाता तोड़ लिया है और अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. लेकिन प्रकाश अंबेडकर अभी ओवैसी से गठबंधन करने की कवायद में हैं. इसके लिए उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है और प्रकाश आंबेडकर कहते हैं कि ओवैसी से गठबंधन के लिए आखिरी दिन तक इंतजार करूंगा.
इस साल लोकसभा चुनाव में प्रकाश अंबेडकर और ओवैसी की पार्टी मिलकर महाराष्ट्र में मैदान में उतरे थे. ओवैसी की पार्टी AIMIM एक सीट जीतने में कामयाब रही थी. साथ ही कुल डाले गए मत का 14 फीसदी वोट हासिल करके इस गठबंधन ने सबको हैरान भी कर दिया था. इस गठबंधन ने कांग्रेस-एनसीपी को करीब 12 लोकसभा सीटों पर खासा नुकसान पहुंचाया था.
जबकि इससे पहले 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में AIMIM 25 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 2 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. यही वजह है कि अब AIMIM अपने आधार को और भी बढ़ाना चाहती है. AIMIM के महाराष्ट्र अध्यक्ष और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने aajtak.in से बातचीत करते हुए कहा कि गठबंधन प्रकाश अंबेडकर के व्यवहार की वजह से टूटा है. ऐसे में अगर उन्हें गठबंधन करना है तो सीट को लेकर तस्वीर साफ करें.
उन्होंने कहा कि प्रकाश अंबेडकर AIMIM को महज 8 सीटें देना चाहते हैं. जबकि हमने 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 12 सीटों पर तो हमने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में अगर उन्हें गठबंधन करना है तो जल्द कोई फैसला लें, नहीं तो हम अकेले चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.
वहीं, प्रकाश अंबेडकर ने aajtak.in से बात करते हुए कहा कि हमारा गठबंधन होना पहले से तय था. लोकसभा के चुनाव के समय कांग्रेस ने हमसे कहा था कि ओवैसी को छोड़ दो तो हम गठबंधन कर लेंगे. उस वक्त हमने कांग्रेस के बजाय ओवैसी के साथ जाना पसंद किया. विधानसभा चुनाव में AIMIM ने खुद नाता तोड़ा है. जबकि हम अभी भी चाहते हैं कि गठबंधन हो, इसके लिए हमने तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई है. इसी कमेटी को तय करना है. हालांकि हम चुनाव के आखिरी दिन तक ओवैसी के गठबंधन का इंतजार करेंगे.