
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने 125 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे.
इस लिस्ट में बीजेपी ने 91 सिटिंग विधायकों को एक बार फिर मौका दिया है, जबकि 12 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि फडणवीस सरकार के दो बड़े चेहरे रहे प्रकाश मेहता और एकनाथ खड़से का नाम भी इस सूची में नहीं है. ये दोनों ही कद्दावर नेता हैं.
प्रकाश मेहता मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं और फडणवीस सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे. लेकिन हाउसिंग मंत्रालय संभालते हुए उन पर अनियमितता के आरोप लगे, जिसके बाद उन्हें कैबिनेट से बाहर होना पड़ा.
वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खड़से का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है. प्रकाश मेहता की तरह की खड़से भी फडणवीस कैबिनेट में मंत्री थे, उनके पास वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद 2016 में खड़से को इस्तीफा देना पड़ा. खड़से को जमीन घोटाले में नाम आने के बाद मंत्रिपद छोड़ना पड़ा था.
हालांकि, इन दोनों की सीटें (मुक्ताईनगर और घाटकोपर पूर्व ) फिलहाल खाली रखी गई हैं. यहां तक कि शिवसेना ने भी इन दोनों सीटों पर कोई घोषणा नहीं की है.
NCP-कांग्रेस से आए विधायकों को टिकट
हाल ही में कांग्रेस और एनसीपी के कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे विधायकों को बीजेपी ने मौका दिया है. एनसीपी से आए राणा जगदीप सिंह को तुलजापुर और संदीप नाइक को ऐरोली से टिकट दिया गया है. जबकि कांग्रेस से आए जय कुमार गोरे को मान से टिकट दिया गया है.