Advertisement

आतंकी की फांसी के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र लिखने वाले असलम बने मंत्री, BJP हमलावर

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के गठन के साथ विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी का आरोप है कि उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल उस विधायक को शामिल किया है, जिस शख्स ने 2015 में बंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के खिलाफ राष्ट्रपति को दया याचिका दी थी. ये विधायक हैं कांग्रेस विधायक असलम शेख. असलम शेख समेत कई विधायकों ने तत्कालीन राष्ट्रपति को पत्र लिखकर याकूब मेमन के फांसी के खिलाफ दया याचिका दायर की थी.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (फोटो- पीटीआई) महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (फोटो- पीटीआई)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

  • असलम शेख पर बीजेपी ने खड़े किए सवाल
  • मेमन की फांसी के विरोध में लिखी थी चिट्ठी
  • 'एंटी नेशनल अब देशभक्त कैसे हो गया'

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के गठन के साथ विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी का आरोप है कि उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल उस विधायक को शामिल किया है, जिस शख्स ने 2015 में बंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के खिलाफ राष्ट्रपति को दया याचिका दी थी. ये विधायक हैं कांग्रेस विधायक असलम शेख. असलम शेख समेत कई विधायकों ने तत्कालीन राष्ट्रपति को पत्र लिखकर याकूब मेमन के फांसी के खिलाफ दया याचिका दायर की थी.

Advertisement

कैबिनेट मंत्री बने असलम शेख

सोमवार को मलवाणी से कांग्रेस विधायक असलम शेख ने उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. उनके मंत्री बनते ही बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर उद्धव सरकार पर हमला किया.  किरोट सोमैया ने कहा, "2015 में विधानसभा सत्र के दौरान जब असलम शेख ने दया याचिका पर हस्ताक्षर किया था तो बीजेपी और शिवसेना विधायकों ने 6 बार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की थी और शेख को एंटी नेशनल कहा था...यही शख्स अब उद्धव ठाकरे की कैबिनेट में मंत्री है, देशद्रोही अब देशप्रेमी बन गया." याकूब मेमन को बाद में मुंबई में फांसी दी गई थी.

वायरल हुआ राष्ट्रपति को लिखा पत्र

बता दें कि असलम शेख के मंत्री बनते ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लिखा गया पत्र वायरल हो गया है. इस पत्र के जरिए बीजेपी शिवसेना पर हमला कर रही है.

Advertisement

उद्धव का जवाब

जब इस बावत उद्धव ठाकरे से जवाब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें भी ऐसे मामलों को निकालना होगा जिसमें बीजेपी इस तरह से जुड़ी हुई है..

उदगीर से 'गायब' विधायक मंत्री बने

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में एनसीपी विधायक संजय बंसोडे भी मंत्री बने हैं. बंसोडे वही विधायक हैं जो तब गायब हो गए थे, जब देवेंद्र फडणवीस सीएम और अजित पवार डिप्टी सीएम बने थे.

तब अजित पवार के डिप्टी सीएम बनते ही बंसोडे अचानक 'गायब' हो गए थे. जब इनकी तलाश हुई तो एनसीपी और शिवसेना समर्थकों ने इनको खोज निकाला. जब बंसोडे गायब हुए तो शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और मिलिंद नार्वेकर ने एयरपोर्ट के नजदीक एक होटल से इन्हें खोज निकाला और उन्हें वहां से वाईबी चव्हाण सेंटर ले आए. वाईबी चव्हाण सेंटर में उस वक्त एनसीपी विधायकों की बैठक चल रही थी.

बाद में बंसोडे ने दावा किया था कि वे हमेशा से एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ थे और उनकी ओर से बीजेपी को समर्थन करने का सवाल ही नहीं था. बंसोडे को अजित पवार का मजबूत समर्थक माना जाता है. फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित इस बार भी डिप्टी सीएम बन गए हैं. इसी के साथ बंसोडे को भी मंत्री पद मिला है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement