Advertisement

CAA के समर्थन में संभाजी भिडे की रैली, बोले- देश के लिए घातक है गांधीवाद का रोग

शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के प्रमुख और चर्चित दक्षिणपंथी नेता संभाजीराव भिडे गुरुजी एकबार फिर चर्चा में हैं. भिडे ने इस बार कांग्रेस पर तंज किया है. उन्होंने गांधीवाद को देश के लिए घातक रोग बताया है.

संभाजीराव भिडे (फाइल फोटो) संभाजीराव भिडे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • सांगली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

  • संभाजीराव भिडे ने कांग्रेस पर कसा तंज
  • सीएए, एनआरसी के विरोध पर बरसे

शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के प्रमुख और दक्षिणपंथी नेता संभाजीराव भिडे गुरुजी एकबार फिर चर्चा में हैं. भिडे ने इस बार कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने गांधीवाद को देश के लिए घातक रोग बताया है. महाराष्ट्र के सांगली में संभाजीराव भिडे के नेतृत्व में शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान ने रैली निकाली और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का समर्थन किया.

Advertisement

रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुजी के तौर पर प्रसिद्ध भिडे ने कहा कि गांधीवाद हमारे देश के लिए घातक रोग है. उन्होंने CAA और NRC कानून का विरोध करने वालों के खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इससे पहले संभाजीराव भिडे के नेतृत्व में निकली शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान की रैली सांगली शहर का भ्रमण करने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने पहुंचकर बड़ी जनसभा में तब्दील हो गई.

इस रैली में विधायक संजयकाका पाटिल, विधायक सुधीर गाडगिल, सुरेश खाडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में वित्त मंत्री जयंत पाटिल के साले मनोज शिंदे, कणेरी मठ के मठाधीश काडसिद्धेश्वर महाराज के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

गौरतलब है कि संभाजीराव भिडे ने प्रधानमंत्री के संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन में दिए गए संबोधन में बुद्ध के जिक्र को भी गलत बताते हुए कहा था कि बुद्ध का शांति और सहिष्णुता का संदेश अब उपयोगी नहीं है. हमें छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज चाहिए, न कि बुद्ध...प्रधानमंत्री गलत थे.

Advertisement

बता दें कि संभाजीराव भिडे की गिनती महाराष्ट्र के प्रभावशाली लोगों में होती है. पुणे की संभाजी यूनिवर्सिटी से एटॉमिक साइंस से एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट भिडे फर्ग्युसन कॉलेज में फिजिक्स के प्रोफेसर थे.

(सांगली से स्वाति चिखलीकर के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement