Advertisement

CM फड़नवीस का दावा- सिंचाई घोटाले में किसी को नहीं बख्शेंगे

सिंचाई घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार के प्रति नरमी दिखाने के आरोपों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शुक्रवार को कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अपना काम पेशेवर ढंग से कर रहा है और इस मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा.

देवेंद्र फड़नवीस, CM महाराष्ट्र (फाइल फोटो) देवेंद्र फड़नवीस, CM महाराष्ट्र (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

सिंचाई घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार के प्रति नरमी दिखाने के आरोपों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शुक्रवार को कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अपना काम पेशेवर ढंग से कर रहा है और इस मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा.

देवेंद्र फड़नवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ACB के महानिदेशक इस मामले को उचित ढंग से देख रहे हैं और किसी को बख्शा या बचाया नहीं जाएगा.’ उन्होंने कहा कि ACB ने अजित पवार के पास सवालों की लिस्ट भेजी है और उनके जवाब के आधार पर एजेंसी इसका संज्ञान लेगी कि क्या आगे की पूछताछ के लिए उनको समन करने की जरूरत है या नहीं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) की महाराष्ट्र इकाई ने ACB की ओर से एनसीपी नेता पवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाने के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन किया था.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement