Advertisement

महाराष्ट्रः 40 छात्रों से भरी नाव समुद्र में डूबी, 4 शव बरामद, रेस्क्यू जारी

ये सभी छात्र स्थानीय बाबूभाई जूनियर कॉलेज के छात्र थे. स्थानीय मछुआरों की बोट से मदद लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

नाव में सवार थे 40 छात्र नाव में सवार थे 40 छात्र
जावेद अख़्तर
  • ,
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां छात्रों को लेकर जा रही एक नौका तटीय हिस्से दहानु के पास अरब सागर में डूब गई, जिसमें अब तक 4 बच्चों के मारे जाने की खबर है.

हादसे की शिकार हुई बोट में कुल 40 छात्र सवार थे, जिनमें से अब तक 32 को सुरक्षित बचाया जा चुका है, जबकि 4 के शव बरामद हुए हैं. वहीं, बाकी छात्रों की अभी भी तलाश की जा रही है.

Advertisement

पालघर के जिलाधिकारी प्रशांत नारनवारे ने बताया कि ये बोट स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. जिसमें कुल 40 बच्चे मौजूद थे. नाव डूबने की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से बच्चों को बचाने की कोशिशें की गईं.

बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र स्थानीय बाबूभाई जूनियर कॉलेज में पढ़ते हैं. स्थानीय मछुआरों की बोट से मदद लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. साथ ही भारतीय कोस्ट गार्ड भी बच्चों को बचाने में जुटे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement