Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: BJP की तीसरी लिस्ट जारी, खडसे का नाम नहीं

बीजेपी अभी तक महाराष्ट्र की कुल 143 सीटों पर विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी ने गुरुवार को शिरपुर (एसटी), रामटेक, सकोली और मलाड पश्चिम सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की फाइल फोटो (IANS) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की फाइल फोटो (IANS)
पॉलोमी साहा
  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

  • विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता और एकनाथ खडसे का नाम शामिल नहीं
  • बीजेपी की तरफ से अभी भी 7 सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 4 और नामों का ऐलान किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र बीजेपी की तीसरी लिस्ट में भी विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता और एकनाथ खडसे का नाम शामिल नहीं है. बीजेपी अभी तक महाराष्ट्र की कुल 143 सीटों पर विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी ने गुरुवार को शिरपुर (एसटी), रामटेक, सकोली और मलाड पश्चिम सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह बीजेपी की अंतिम और फाइनल लिस्ट सामने आ सकती है. बीजेपी की तरफ से अभी भी 7 सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक 4 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है.

बीजेपी उम्मीदवारों की सूची

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अपने आखिरी चरण तक पहुंच रहा है. कल यानी शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तारीख है लेकिन बीजेपी में प्रत्याशियों की तीन सूची आने के बाद भी टिकट वितरण चर्चा का केंद्र बना हुआ है. खासकर, पार्टी के तीन दिग्गज नेताओं एकनाथ खड़से, प्रकाश मेहता और विनोद तावड़े को अबतक टिकट नहीं दिए गए हैं.

इनके अलावा बीजेपी से राज्यसभा सदस्य नारायण राणे के बेटे नितेश राणे भी बीजेपी की दोनों सूचियों से गायब हैं. ऐसे में चर्चा इस बात को लेकर ज्यादा है कि आखिर बीजेपी ने अपने इन दिग्गजों को अबतक लिस्ट से क्यों आउट रखा है.

Advertisement

फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी ने मंगलवार को 125 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर नागपुर साउथ वेस्ट सीट से मैदान में उतारा गया है. इससे एक दिन पहले ही बीजेपी ने हरियाणा में उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.

बीजेपी प्रदेश प्रमुख चंद्रकांत दादा पाटिल कोथरुड से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अन्य लोगों में मनोहर भदाने ग्रामीण धुले और बीजेपी मंत्री पंकजा मुंडे परली से मैदान में हैं. मंगलवार की यह घोषणा उस वक्त हुई, जब इससे ठीक एक दिन पहले शिवसेना और बीजेपी ने यह घोषणा की थी कि वे विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे. बीजेपी के राज्य प्रमुख पाटिल और शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने सोमवार रात बयान पर इसकी जानकारी दी थी. इसबीच, शिवसेना ने केवल 124 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement