Advertisement

फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को लगाया गले

फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गले मिलने के लिए विपक्ष के नेता की कुर्सी पर पहुंचे. उद्धव ने फडणवीस को गले लगाया. इसके बाद उद्धव अपनी सीट पर बैठ गए.

उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को लगाया गले उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को लगाया गले
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

  • हंगामे के बाद BJP के सदस्यों ने किया वॉक आउट
  • BJP बोली- संविधान के तहत नहीं ली गई शपथ

महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव सरकार का फ्लोर टेस्ट चल रहा है. फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गले मिलने के लिए विपक्ष के नेता की कुर्सी पर पहुंचे. उद्धव ने फडणवीस को गले लगाया. इसके बाद उद्धव अपनी सीट पर बैठ गए. हालांकि, चर्चा शुरू होते ही बीजेपी के विधायक हंगामा करने लगे. बहुमत परीक्षण के बीच बीजेपी ने वॉक आउट कर दिया.

Advertisement

सदन की शुरुआत होते ही फडणवीस ने कहा कि वंदे मातरम से सदन की शुरुआत क्यों नहीं हुई. नियमों के खिलाफ सदन को बुलाया गया. सत्र में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शपथ ली गई उस पर भी मुझे आपत्ति है. इस  पर स्पीकर ने कहा कि सदन के बाहर क्या हुआ उस पर बात नहीं करनी चाहिए.

फडणवीस ने कहा कि मुझे संविधान पर बात करने का अधिकार है. अगर ऐसा नहीं है तो मुझे यहां बैठने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से शपथ ली गई वह प्रिस्क्राइब्ड नहीं थी, जो शपथ ली गई वह संविधान के तहत नहीं ली गई. उसमें कई नाम लिए गए जो राज्यपाल द्वारा लिखी गई शपथ में नहीं थे.

प्रोटेम स्पीकर पर उठाया सवाल

फडणवीस ने कहा कि जब तक नए स्पीकर की नियुक्ति नहीं होती तब तक प्रोटेम स्पीकर का रहना जरूरी है. प्रोटेम स्पीकर को क्यों बदला गया. अगर यह वही अधिवेशन चल रहा है तो प्रोटेम स्पीकर क्यों बदला गया. यह गलत है. यह देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ. ऐसा क्या डर था या क्या जरूरत थी कि प्रोटेम स्पीकर बदला गया. सभी नियमों को ताख पर रखा जा रहा है. स्पीकर के चुनाव से पहले फ्लोर टेस्ट नहीं किया जा सकता. जब तक स्थायी स्पीकर नियुक्त नहीं किया जाता तब तक विश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता.

Advertisement

बैलेट पपेर से नहीं होगा फ्लोर टेस्ट

वहीं, प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि खुला मतदान हो और उसमें लिखा गया है कि प्रोटेम स्पीकर यह कार्यवाही करवाएं. इसलिए मैं आगे की कार्यवाही बढ़ा रहा हूं. फ्लोर टेस्ट बैलेट से नहीं लिया जाएगा यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है. फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट भी होगा. अब मैं विश्वास मत पेश करने की कार्यवाही शुरू करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement