Advertisement

महाराष्ट्रः गांजा और अफीम के साथ चार गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस की छापेमारी के दौरान कम से कम 100 किलोग्राम गांजा और 10 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है. इसके साथ ही चार तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए गांजा और अफीम की कीमत लाखों में है पकड़े गए गांजा और अफीम की कीमत लाखों में है
परवेज़ सागर
  • नासिक,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस की छापेमारी के दौरान कम से कम 100 किलोग्राम गांजा और 10 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है. इसके साथ ही चार तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

नासिक के सहायक पुलिस आयुक्त राजू भुजबल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पुराने नासिक और भद्रकाली इलाकों में दो स्थानों पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया.

पुलिस ने मौके से लगभग 100 किलो गांजा और 10 किलो अफीम बरामद की. एसीपी राजू ने बताया कि इस सिलसिले में विजय गांगुरडे, गनपत शहाणे, अजय महतो और विजय रण्सिंगे को तस्करी और अवैध नशीले पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अन्य आरोपी कुणाल और मंगेश शेलार मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और बंबई शराब निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement