Advertisement

शिवसेना को नया ऑफर दे सकती है BJP, 13 मंत्रालय-डिप्टी CM पर बनेगी बात?

भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सरकार गठन पर बातचीत जारी है. इसमें 13 मंत्रालय, डिप्टी सीएम पोस्ट के साथ PWD मंत्रालय देने पर विचार चल रहा है.

भाजपा-शिवसेना में CM पद को फंसा है पेच! भाजपा-शिवसेना में CM पद को फंसा है पेच!
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

  • भाजपा-शिवसेना में CM पोस्ट पर विवाद
  • शिवसेना आज चुनेगी अपना विधायक दल का नेता
  • इसी के बाद सरकार गठन पर बीजेपी से होगी बात

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच अभी मुख्यमंत्री पद पर खींचतान जारी है. इसी वजह से सरकार गठन में देरी हो रही है. भाजपा ने बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया और आज शिवसेना विधायक दल की बैठक है. इसी के बाद दोनों पार्टियों के बीच बातचीत आगे बढ़ेगी, भाजपा की ओर से शिवसेना को कैबिनेट में कुल 13 पद ऑफर किए जा सकते हैं. इसमें भाजपा डिप्टी सीएम के पोस्ट पर भी विचार कर सकती है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सरकार गठन पर बातचीत जारी है. इसमें 13 मंत्रालय, डिप्टी सीएम पोस्ट के साथ PWD मंत्रालय देने पर विचार चल रहा है. हालांकि, बीजेपी शिवसेना को वित्त मंत्रालय देने पर राजी नहीं है. PWD मंत्रालय को भी इन 13 मंत्रालयों में शामिल किया गया है.

गुरुवार को जब शिवसेना अपना विधायक दल का नेता चुन लेगी, तब भाजपा की ओर से आधिकारिक बातचीत शुरू की जाएगी. बुधवार को देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही कहा था कि वह ही मुख्यमंत्री बनेंगे और 50-50 फॉर्मूले के तहत शिवसेना को CM पोस्ट नहीं दिया जाएगा.

बीजेपी सूत्रों की मानें, तो भाजपा रोटेशनल CM यानी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर बिल्कुल भी राजी नहीं है. 50-50 फॉर्मूले की बात सीट बंटवारे से पहले हुई थी, जब सीट ही उस आधार पर नहीं हुई तो अब इसपर आगे नहीं बढ़ा जाएगा.

Advertisement

शिवसेना के समर्थन के अलावा अब भाजपा के पास कुल 15 निर्दलीयों का भी समर्थन है. इनमें कुछ वो भी हैं जो किसी राजनीतिक दल के इकलौते विधायक हैं. यानी 105 BJP के और 15 अन्यों का समर्थन, वहीं दूसरी ओर शिवसेना अपने 56 विधायकों के अलावा 7 निर्दलीयों का समर्थन होने का दावा कर रही है.

शिवसेना-बीजेपी में क्यों अटकी है बात?

शिवसेना और भाजपा के बीच पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री पद को लेकर तू-तू मैं-मैं चल रही है. शिवसेना मुख्यमंत्री पद पर अड़ी है तो बीजेपी इसपर बिल्कुल भी राजी नहीं है. इसी खींचतान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना महाराष्ट्र दौरा रद्द कर दिया था.

हालांकि, बुधवार को जब देवेंद्र फडणवीस BJP विधायक दल के नेता चुने गए तो उन्होंने शिवसेना के प्रति नरम रुख अपनाया और अपने संबोधन में शिवसेना का साभार जताया. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोई संदेह नहीं होना चाहिए, भाजपा-शिवसेना एक साथ सरकार बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement