Advertisement

महाराष्ट्र: जुलाई तक स्वि‍मिंग पूल्स को नहीं मिलेगा पानी, होली में रेन डांस पर रोक

पानी की कमी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि जुलाई तक शहर के किसी भी स्विमिंग पूल को पानी नहीं दिया जाए. इस फैसले के तहत होली के दिन रेन डांस के लिए भी पानी नहीं दिया जाएगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस
सबा नाज़
  • मुंबई,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

पानी की कमी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि जुलाई तक शहर के किसी भी स्वि‍मिंग पूल्स को पानी नहीं दिया जाए. इस फैसले के तहत होली के दिन रेन डांस के लिए भी पानी नहीं दिया जाएगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की सरकार ने राज्य के सभी महानगर पालिकाओं को ये आदेश दिए हैं.

पानी की बर्बादी को रोकने के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में सिर्फ 5 फीसदी पानी बचा है, तो राज्य के बाकी हिस्सों में सिर्फ 40 फीसदी पानी मौजूद है. मराठवाड़ा का क्षेत्र सूखे से जूझ रहा है और किसान परेशान हैं.

Advertisement

राज्य के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा चार साल में तीन बार महाराष्ट्र में सूखा पड़ा. सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सूखे की वजह से 2015 में 3228 किसानों ने आत्महत्या कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement