Advertisement

कांग्रेस के बाला साहेब थोराट हो सकते हैं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा देते ही महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला साहेब थोराट महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं.

बाला साहेब थोराट (फाइल फोटो- PTI) बाला साहेब थोराट (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

  • बाला साहेब थोराट हो सकते हैं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री
  • शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने का रास्ता साफ

महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा जारी है. बुधवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा देते ही महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला साहेब थोराट महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. उनका नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. वह कांग्रेस विधायक दल के नेता भी चुने गए.

महाराष्ट्र के दो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण रेस से बाहर बताए जा रहे हैं. वहीं एनसीपी के जितेंद्र अव्हाड भी डिप्टी सीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं. वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करीबी बताए जाते हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को पार्टी ने पहले ही विधायक दल का नेता चुन लिया है. कांग्रेस के, महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक होटल में आयोजित पार्टी के विधायकों की बैठक में इस बात की घोषणा की थी.

खड़गे ने विधायकों से कहा था, 'कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर बालासाहेब थोराट के नाम को मंजूरी दी है.'

Advertisement

थोराट 8 बार विधायक रह चुके हैं तथा वर्तमान में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख हैं. 288 विधायकों में से थोराट एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्होंने 8 बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement