Advertisement

शिवसेना के सिर ताज या अधर में महाराष्ट्र की सत्ता? ये है नंबरगेम

महाराष्ट्र में पिछले महीने विधानसभा चुनाव हुए, जिसके नतीजे 24 अक्टूबर को आए. कुल 288 सीटों में से बीजेपी ने 105 पर जीत दर्ज की. जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी-शिवसेना के विरोधी गठबंधन कांग्रेस (44) और एनसीपी (54) को कुल 98 सीटों पर जीत मिली.

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर हलचल तेज महाराष्ट्र में सरकार गठन पर हलचल तेज
जावेद अख़्तर
  • मुंबई,
  • 11 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

  • बीजेपी को मिली हैं 105 सीटें
  • शिवसेना ने 56 सीटें जीतीं
  • सरकार के लिए जादुई आंकड़ा 145

मौसम के बदलते मिजाज के साथ महाराष्ट्र में सियासी बयार भी बदल गई है. तीन दशक से ज्यादा पुरानी दोस्ती को ताक पर रख शिवसेना सियासी दुश्मनों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार खड़ी है और महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठजोड़ से सरकार गठन के समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं. इस पूरी लड़ाई सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी अकेले खड़ी दिखाई दे रही है.

Advertisement

बीजेपी ने राज्यपाल से भी साफ कह दिया है कि उसके पास अपने दम पर सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है. इसके बाद राज्यपाल ने एनसीपी से सरकार बनाने के लिए पूछा है. शिवसेना सरकार बनाने के लिए तैयार है लेकिन एनसीपी और कांग्रेस के बिना ऐसा होना मुमकिन नहीं है.

ये है महाराष्ट्र का नंबर गेम

महाराष्ट्र में पिछले महीने विधानसभा चुनाव हुए, जिसके नतीजे 24 अक्टूबर को आए. कुल 288 सीटों में से बीजेपी ने 105 पर जीत दर्ज की. जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी-शिवसेना के विरोधी गठबंधन कांग्रेस (44) और एनसीपी (54) को कुल 98 सीटों पर जीत मिली.

सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी को सरकार बनाने का ऑफर दिया. रविवार को मुंबई में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई जिसके बाद पार्टी ने राज्यपाल को इस बात की जानकारी दी कि वो अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम नहीं है. बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है.

Advertisement

बनता-टूटता रहा है बीजेपी-शिवसेना गठबंधन, उतार-चढ़ाव भरा इतिहास

शिवसेना साधेगी समीकरण?

अब राज्यपाल का ऑफर शिवसेना के पास है. लेकिन शिवसेना भी अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उसके पास महज 56 सीटें हैं. हालात ये बन रहे हैं कि एनसीपी और कांग्रेस शिवसेना कर समर्थन कर महाराष्ट्र की नई सरकार बनवाए. अगर ऐसा होता है तो शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक मिलकर संख्या 144 पहुंच जाती है. यह संख्या जादुई आंकड़े से ज्यादा है. यानी अगर तीनों दल एकसाथ आते हैं तो महाराष्ट्र को नई सरकार मिल जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement