Advertisement

लातूर: कांग्रेस से लगातार 2 बार जीत चुके हैं पूर्व CM के बेटे अमित देशमुख

Maharashtra Latur assembly election 2019 : महाराष्ट्र की लातूर विधानसभा सीट के बारे में जानिए, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख लगातार दो बार से हैं विधायक.

लातूर सीट से दो बार जीत चुके कांग्रेस नेता अमित देशमुख.(फाइल फोटो-FB) लातूर सीट से दो बार जीत चुके कांग्रेस नेता अमित देशमुख.(फाइल फोटो-FB)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

  • महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान, 24 को होगी मतगणना
  • लातूर विधानसभा सीट से दो बार के विधायक हैं अमित देशमुख

महाराष्ट्र की लातूर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. यहां 1957 से लेकर अब तक सिर्फ दो बार छोड़कर हर बार कांग्रेस जीती है. 2014  और 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमित देशमुख यहां से जीत चुके हैं. अमित पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं. यह विधानसभा सीट लातूर जिले और लातूर लोकसभा क्षेत्र में आती है.

Advertisement

पंचगंगा नदी के किनारे यह क्षेत्र बसा है. लातूर विधानसभा सीट पर कुल 328265 वोटर हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में 61 प्रतिशत यानी 203453 वोट पड़े थे. महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

सीट का चुनावी इतिहास

इस सीट से 2009 और 2014 में लगातार कांग्रेस नेता अमित विलासराव देशमुख चुनाव जीत चुके हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में अमित विलासराव देशमुख को 119656 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी उम्मीदवार शैलेष गोविंदकुमार लाहोटी को 70191 वोट मिले थे. इस प्रकार अमित ने लाहोटी को 49465 वोटों से हराया था. 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमित विलासराव देशमुख को 113006 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीएसपी प्रत्याशी मोहम्मद खान पठान को 23526 वोट मिले थे.

Advertisement

जबकि शिवसेना प्रत्याशी मधुकरराव कुलकर्णी को 19905 वोट मिले थे. 2004, 1999, 1991, 1985, 1980 में इस सीट से कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख जीतते रहे. 1995 में जनता दल से शिवराजीराव पाटिल जीते थे. विलासराव से पहले 1973 और 1978 में शिवराज पाटिल कांग्रेस से जीते. 1967 में संयुक्त  सोशलिस्ट पार्टी और 1957 तथा 1962 में कांग्रेस जीती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement