Advertisement

शिवसेना-NCP में अब मैसेज पॉलिटिक्स, संजय राउत ने अजित पवार को लिखा- जय महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की नूराकुश्ती जारी है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार ने दावा किया है कि उन्हें शिवसेना नेता संजय राउत ने मैसेज भेजा है. इससे पहले संजय राउत ने पूर्ण बहुमत का दावा किया था.

शरद पवार के साथ अजित पवार (फाइल फोटो) शरद पवार के साथ अजित पवार (फाइल फोटो)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

  • कल होगी शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच बैठक
  • शिवसेना ने किया 170 विधायकों के समर्थन का दावा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की नुराकुश्ती जारी है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार ने दावा किया है कि उन्हें शिवसेना नेता संजय राउत ने मैसेज भेजा है. मीडिया के सामने मैसेज को दिखाते हुए अजित पवार ने कहा कि संजय राउत ने 'जय महाराष्ट्र' का मैसेज भेजा है. अब हम आपस में बातचीत करेंगे. इससे पहले संजय राउत ने पूर्ण बहुमत का दावा किया था. संजय राउत ने कहा था कि मेरे पास 170 विधायकों का समर्थन है, जो बढ़कर 175 हो सकता है.

Advertisement

अजित पवार ने कहा कि अगर संजय राउत ने दावा किया है कि उनके पास 170 विधायकों का समर्थन है तो वे इस आंकड़े के बारे में बता सकते हैं. हम एक साथ 110 हैं. शिवसेना के समर्थन पर अजित पवार ने कहा कि एनसीपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा. एक पक्ष यह निर्णय नहीं ले सकता. शिवसेना के गठबंधन का निर्णय कांग्रेस-एनसीपी को संयुक्त रूप से करना है, लेकिन भाजपा और शिवसेना का गठबंधन एक साथ लड़ा और उन्हें बहुमत मिला. अब उन्हें सरकार बनानी चाहिए.

एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति के लिए कल का दिन काफी अहम है. हमारे नेता शरद पवार कल दिल्ली जाएंगे और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. हम सभी मिल बैठकर फैसला करते हैं. शिवसेना के साथ गठबंधन पर कल फैसला होगा.

Advertisement

शिवसेना का पूर्ण बहुमत का दावा

शिवसेना नेता संजय राउत रविवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत होने का दावा किया था. संजय राउत ने कहा था कि अभी हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है, जो 175 तक पहुंच सकता है. बता दें, शिवसेना के 56 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 44 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पास 54 विधायक हैं, वहीं, निर्दलीय विधायकों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है. अगर ये सभी पार्टियां एकसाथ आती हैं तो ये आंकड़ा 170 के करीब पहुंचता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement