
बीते दो दिनों में यह दूसरा मामला है, जब कोविड-19 महामारी ने किसी पार्षद की जान ली है. इससे पहले मीरा भायंदर नगर निगम के एक पार्षद की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हो गई थी. पार्षद की उम्र 55 वर्ष की थी.
निगम पार्षद का ठाणे ही में इलाज चल रहा था. पार्षद की मां, पत्नी और बेटा भी कोविड-19 की चपेट में थे. परिजन ट्रीटमेंट के बाद ठीक हो गए, वहीं पार्षद को जान गंवानी पड़ी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 90,787 हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,259 नए मामले सामने आए थे, वहीं 120 लोगों की मौत भी हो चुकी थी.
महाराष्ट्र में कोरोना ने ली 3 हजार 3,289 लोगों की जान
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 3,289 लोग जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,849 है. कोरोना संक्रमण से अब तक 42,638 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है. मुंबई में अब तक 51,100 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. मुंबई में अब तक 1760 लोग कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद जान गंवा चुके हैं. कोरोना से ठीक होने के बाद 22,943 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. मुंबई में मंगलवार तक एक्टिव मामलों की संख्या 26,391 है.