Advertisement

महाराष्ट्र: NCP पार्षद की कोरोना संक्रमण से मौत, दो दिनों में दूसरी मौत

महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक पार्षद की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई. पार्षद को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई.

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण (तस्वीर-PTI) महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण (तस्वीर-PTI)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

  • अस्पताल में एडमिट कराते वक्त हुई मौत
  • दो दिनों में पार्षद की मौत का दूसरा केस
महाराष्ट्र ठाणे में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक पार्षद की अस्पताल में एडमिट कराते वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई. ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में एनसीपी नेता पार्षद थे. मंगलवार को पार्षद की मौत हो गई.

बीते दो दिनों में यह दूसरा मामला है, जब कोविड-19 महामारी ने किसी पार्षद की जान ली है. इससे पहले मीरा भायंदर नगर निगम के एक पार्षद की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हो गई थी. पार्षद की उम्र 55 वर्ष की थी.

Advertisement

निगम पार्षद का ठाणे ही में इलाज चल रहा था. पार्षद की मां, पत्नी और बेटा भी कोविड-19 की चपेट में थे. परिजन ट्रीटमेंट के बाद ठीक हो गए, वहीं पार्षद को जान गंवानी पड़ी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 90,787 हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,259 नए मामले सामने आए थे, वहीं 120 लोगों की मौत भी हो चुकी थी.

महाराष्ट्र में कोरोना ने ली 3 हजार 3,289 लोगों की जान

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 3,289 लोग जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,849 है. कोरोना संक्रमण से अब तक 42,638 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है. मुंबई में अब तक 51,100 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. मुंबई में अब तक 1760 लोग कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद जान गंवा चुके हैं. कोरोना से ठीक होने के बाद 22,943 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. मुंबई में मंगलवार तक एक्टिव मामलों की संख्या 26,391 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement