Advertisement

परली विधानसभा सीट: पंकजा मुंडे की सीट पर एनसीपी ने उनके चचेरे भाई को उतारा

Maharashtra Parli assembly election 2019 : महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट के बारे में जानिए, जहां से राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे हैं विधायक.

सभा संबोधित करतीं परली सीट से विधायक और मंत्री पंकजा मुंडे( फाइल फोटो-ट्विटर) सभा संबोधित करतीं परली सीट से विधायक और मंत्री पंकजा मुंडे( फाइल फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

  • महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट से विधायक हैं पंकजा मुंडे
  • 2019 के चुनाव में जीत दर्ज कर मुंडे के पास हैट्रिक बनाने का चांस

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे. परली सीट पर इस बार भी सभी की निगाहें होंगी.  यह सीट बीड जिले में आती है. यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने इस बार भी धनंजय मुंडे को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने एक बार फिर  इसी सीट से राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे को चुनाव मैदान में उतारा है. इस प्रकार इस सीट पर फिर चचेरे भाई-बहन के बीच फिर मुकाबला देखने को मिलेगा.

Advertisement

 2014 में धनंजय को उनकी चचेरी बहन पंकजा मुंडे 25,895 मतों से हरा चुकी हैं. पंकजा मुंडे बीजेपी के दिग्गज नेता स्व. गोपीनाथ मुंडे की बेटी है. परली विधानसभा सीट बीड जिले और इसी लोकसभा क्षेत्र में है.  2014 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक यहां पर कुल  274439 मतदाता दर्ज हैं. जिसमें 147230 पुरुष मतदाता, 127209 महिला मतदाता हैं.

सीट का चुनावी इतिहास

2014 के विधानसभा चुनाव में पंकजा मुंडे को कुल 96904 वोट मिले थे, वहीं एनसीपी प्रत्याशी उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे को 71000 वोट मिले थे. इस प्रकार 25,895 वोटों से पंकजा मुंडे जीती थीं. 2009 के विधानसभा चुनाव में भी पंकजा मुंडे जीतीं थीं. तब उन्हें 96,922 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को त्रिंबक मुंडे को 60,160 और बसपा उम्मीदवार संजय को 3,662 वोट मिले थे. इस प्रकार देखना होगा क्या पंकजा मुंडे 2019 के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर  हैट्रिक बना पाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement