Advertisement

भीमा कोरेगांव हिंसा: रांची में फादर स्टेन के घर महाराष्ट्र पुलिस का छापा

महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने झारखंड की राजधानी रांची स्थित फादर स्टेन स्वामी के घर पर छापा मारा है. यह छापेमारी भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में की गई है. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित कुछ सामग्री जब्त किए हैं.

भीमा कोरेगांव हिंसा के बाद विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो) भीमा कोरेगांव हिंसा के बाद विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने झारखंड की राजधानी रांची स्थित फादर स्टेन स्वामी के घर पर छापा मारा है. यह छापेमारी भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में की गई है. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित कुछ सामग्री जब्त किए हैं.

एक जनवरी, 2018 को महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव गांव में जातिगत हिंसा को भड़काने में कथित भूमिका के लिए कई कार्यकर्ताओं को अगस्त 2018 में अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

इस दंगा मामले में नक्सल समर्थकों की भागीदारी की जारी जांच के सिलसिले में मानवाधिकार कार्यकर्ता क्रांति, स्टेन स्वामी और आनंद तेलतुंबडे समेत कई अन्य के खिलाफ भी छापे मारे गए थे. पुणे पुलिस ने पिछले साल जून में कथित तौर पर पांच लोगों में से एक व्यक्ति के घर से मोदी की हत्या की साजिश वाला एक पत्र बरामद किया था. इन पांचों लोगों को भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था.

बरामद पत्र में कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तर्ज पर करने की बात कही गई थी. इस पत्र को लिखने वाले व्यक्ति की पहचान सिर्फ 'आर' के रूप में की गई.

पुणे पुलिस की टीमों ने करीब आधा दर्जन राज्यों में कई लोगों के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की थी. इन लोगों पर यलगार परिषद के साथ संबंध रखने और नक्सल समर्थक होने का संदेह है. पुलिस ने इनके पास से कंप्यूटर, लैपटॉप, सीडी, दस्तावेज और किताबें जब्त की और दावा किया है कि ये सभी नक्सलियों के लिए शहरी थिंकटैंक के रूप में कार्य कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement