PWD, महाराष्‍ट्र में 252 पदों पर वैकेंसी

लोक निर्माण विभाग (PWD) महाराष्‍ट्रमें 252  वैकेंसी निकली है. इच्छुक अभ्यर्थी 13 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

लोक निर्माण विभाग (PWD) महाराष्‍ट्रमें 252 वैकेंसी निकली है . इच्छुक अभ्यर्थी 13 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:

जूनियर क्‍लर्क: 15 पद
असिस्‍टेंट स्‍टोरकीपर: 3 पद
क्‍लर्क: 1 पद
टेलीफोन ऑपरेटर: 6 पद
चपरासी: 6 पद
ग्रुप डी: 1 पद
चौकीदार: 15 पद
रूम अटेंडेंट: 4 पद
कुक: 15 पद
लैबोरेट्री अटेंडेंट: 1 पद
हेल्‍पर: 4 पद
सफाईकर्मी: 11 पद
मजदूर: 170 पद

पे स्‍केल: 5200-20200/-

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं पास

Advertisement

उम्र सीमा: 28 से 33 साल
चयन प्रक्रिया: उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा  के  आधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकरी के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement