
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना का कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ बातचीत अंतिम दौर में चल रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही साझा सरकार बनाने का लेकर ऐलान भी हो जाएगा. वहीं, इस बीच महाराष्ट्र निवासी एसआई सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर दी.
सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में एसआई सिंह ने कहा कि अदालत राज्यपाल को चुनाव बाद गठबंधन के तहत शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को सरकार बनाने के लिए न्यौता देने से मना करे. साथ ही कांग्रेस और एनसीपी को सरकार बनाने का न्यौता देने का आदेश दे.
बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र इंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया था, जिसको चुनाव बाद बदला नहीं जा सकता है. चुनाव के बाद दूसरा गठबंधन बनाना जनता के साथ विश्वासघात होगा.
उन्होंने कहा कि अगर स्पष्ट जनादेश पाने वाली शिवसेना और बीजेपी मिलकर सरकार नहीं बनाती हैं, तो दूसरे दलों की सरकार को असंवैधानिक घोषित किया जाए. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है.
वहीं, शुक्रवार को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने बैठक की और महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने पर चर्चा की. अब तीनों दल शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शुक्रवार को तीनों दलों की बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बन गई है.