Advertisement

स्कूल ने एग्जाम में रखा सवाल, विराट कोहली की गर्लफ्रेंड का नाम बताओ...

क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा का अफेयर कितनी चर्चा में है इसका अंदाज इसी बात से लग जाता है कि महाराष्‍ट्र के एक स्‍कूल में यह सवाल बच्‍चों से पेपर में पूछा गया. क्‍या है पूरा मामला, आइए जानते हैं...

विराट कोहली विराट कोहली
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी उनके ब्रेकअप की खबरें आती हैं तो कभी पैचअप की. अब ये जनरल नॉलेज का प्रश्‍न बन गया है. जी हां, ये सवाल बच्‍चों की जनरल नॉलेज जांचने के लिए प्रश्‍नपत्र तक में दिया जा रहा है.

महाराष्‍ट्र के भिवंडी में चाचा नेहरू हिंदी हाई स्‍कूल में बच्‍चों को फिजिकल ट्रेनिंग (पीटी) एग्‍जाम में रिक्‍त स्‍थान कॉलम में यह प्रश्‍न पूछा गया.

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए 'लवबर्ड्स' अनुष्का और विराट

मजेदार बात यह है कि इस प्रश्‍न के तीन जवाब भी दिए गए थे, जिनमें से सही उत्‍तर चुनकर बच्‍चों को रिक्‍त स्‍थान में भरना था. LNN न्‍यूज के हवाले से बताया गया है कि यह प्रश्‍नपत्र कक्षा 9 के छात्रों के लिए सेट किया गया था. 13 अक्‍टूबर को लिए गए इस पेपर में रिक्‍त स्‍थान का अंतिम प्रश्‍न था- विराट कोहली की गर्लफ्रेंड का नाम.......है (प्रियंका, अनुष्‍का, दीपिका).

ब्रेकअप के बाद और मजबूत हुआ विराट-अनुष्का का रिश्ता, गर्लफ्रेंड ने घरवालों से की मुलाकात

इस प्रश्‍नपत्र में ज्‍यादातर सवाल क्रिकेट से जुड़े थे केवल यही एक प्रश्‍न विराट की पर्सनल लाइफ से जुड़ा पूछा गया था.बता दें कि कुछ माह पहले विराट और अनुष्‍का के ब्रेकअप की खबरें आई थीं और बाद में उनका पैचअप भी हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement