Advertisement

2000 करोड़ के ड्रग्स स्मगलिंग केस में ठाणे पहुंची US एजेंसी, ममता कुलकर्णी हैं आरोपी

2000 करोड़ के ड्रग्स स्मगलिंग केस में अब अमेरिका की ड्रग इनफोर्समेंट एजेंसी (DEA) की एक टीम ठाणे पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी. ठाणे पुलिस ने पिछले साल दो हजार करोड़ रुपये के इस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी भी मुख्य आरोपियों में शामिल है.

ठाणे पुलिस अब डीईए के साथ मिलकर जांच करेगी ठाणे पुलिस अब डीईए के साथ मिलकर जांच करेगी
परवेज़ सागर
  • ठाणे,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

2000 करोड़ के ड्रग्स स्मगलिंग केस में अब अमेरिका की ड्रग इनफोर्समेंट एजेंसी (DEA) की एक टीम ठाणे पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी. ठाणे पुलिस ने पिछले साल दो हजार करोड़ रुपये के इस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी भी मुख्य आरोपियों में शामिल है.

दरअसल, ठाणे पुलिस ने अप्रैल 2016 में करीब 2 हजार करोड़ रुपये के ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने सोलापुर स्थित एक कंपनी में छापा मारकर करीब 23 टन इफेड्रिन पाउडर भी जब्त किया गया था. इस मामले में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और उसके पति विक्की गोस्वामी को मुख्य आरोपी बनाया गया था. विक्की पहले से अमेरिकी पुलिस की कस्टडी में है.

Advertisement

अमेरिकी एजेंसी मार्क फ्रेडेरिक और उनकी टीम को ठाणे पुलिस के साथ जांच करने के लिए भेजा है. इस मामले में मार्क ने ठाणे कमिश्नर परमबीर सिंह और एंटी-नार्कोटिक्स के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की. मार्क ने बताया कि लंदन में पकड़े गए एक बड़े ड्रग तस्कर ने सोलापुर फैक्ट्री को अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका में ड्रग्स सप्लाई करने का सबसे बड़ा अड्डा बताया है.

मार्क ने कहा कि सोलापुर की फैक्ट्री बंद हो जाना कई बड़े तस्करों के लिए बड़ा झटका है. इस फैक्ट्री के बंद होने से ड्रग्स की तस्करी को रोकने में बड़ी मदद मिली है. फिलहाल मार्क इस केस में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करेंगे. अगले कुछ दिनों तक अमरीकी अधिकारियों की टीम ठाणे पुलिस के साथ मिलकर इस मामले में जांच करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement