Advertisement

महाराष्ट्र: अजित पवार को वित्त, आदित्य को पर्यावरण! ऐसे बंट सकते हैं मंत्रालय

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त और योजना विभाग मिल सकता है. वहीं, आदित्य ठाकरे को पर्यावरण और पर्यटन विभाग मिल सकता है.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (फोटो-PTI) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (फोटो-PTI)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

महाराष्ट्र में मंत्रियों के बीच आज विभागों का बंटवारा हो सकता है. शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के बीच दो दिन की मैराथन मीटिंग के बाद विभागों का बंटवारा तय हो गया है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त और योजना विभाग मिल सकता है.

वहीं, आदित्य ठाकरे को पर्यावरण और पर्यटन विभाग मिल सकता है. फिलहाल, कृषि विभाग को लेकर कांग्रेस और शिवसेना के बीच रार है. कांग्रेस कृषि विभाग चाहती है, लेकिन शिवसेना देने को तैयार नहीं है.

Advertisement

यह है मंत्रियों का संभावित विभाग

अजित पवार - वित्त और योजना

अनिल देशमुख - गृह

जयंत पाटिल - सिंचाई

दिलीप वैली पाटिल - श्रम और उत्पाद शुल्क

चव्हाण भुजबल - खाद्य और नागरिक आपूर्ति

आदित्य ठाकरे - पर्यावरण और पर्यटन

एकनाथ शिंदे - शहरी विकास

सुभाष देसाई - उद्योग

बालासाहेब थोरट - राजस्व

अशोक चव्हाण - पीडब्लूडी के साथ ही राज्य सड़क विकास निगम

अमित देशमुख - शिक्षा या ऊर्जा

नितिन राउत - ऊर्जा

यशोमती ठाकुर - महिला और बाल विकास

नवाब मलिक - अल्पसंख्यक मामले

जितेंद्र आव्हाड- आवास

अजित पवार ने कहा- चीजें स्पष्ट हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मैंने कल (बुधवार) को भी कहा था कि मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की चीजें स्पष्ट हैं. आज विभागों का आवंटन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement