Advertisement

नागपुर सत्र से पहले महाराष्ट्र में आज हो सकता है मंत्रालय का बंटवारा

उद्धव सरकार के 6 मंत्रियों के बीच मंत्रालय बांटे जा सकते हैं, हालांकि यह बंटवारा केवल नागपुर विधानसभा सत्र के लिए होगा ताकि मंत्री अपने मंत्रालय से जुड़े सवालों का जवाब दे सकें.

उद्धव सरकार के 6 मंत्रियों को मंत्रालय दिए जा सकते हैं (ANI) उद्धव सरकार के 6 मंत्रियों को मंत्रालय दिए जा सकते हैं (ANI)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

  • फिलहाल 14 मंत्री बनेंगे, सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार होगा
  • उद्धव सरकार का नागपुर सत्र 16 से 21 दिसंबर तक चलेगा

महाराष्ट्र में आज मंत्रालय का बंटवारा हो सकता है. उद्धव सरकार के 6 मंत्रियों के बीच मंत्रालय बांटे जा सकते हैं, हालांकि यह बंटवारा केवल नागपुर विधानसभा सत्र के लिए होगा. ताकि मंत्री अपने मंत्रालय से जुड़े सवालों का जवाब दे सके. सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार होगा और फिर से मंत्रालय का बंटवारा किया जाएगा. नागपुर सत्र 16 से 21 दिसंबर तक चलेगा.

Advertisement

एनसीपी सूत्रों के मुताबिक, उद्धव सरकार में मंत्रियों की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है. शिवसेना के मुख्यमंत्री समेत कुल 16 मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा एनसीपी के 15 और कांग्रेस के 12 मंत्री सरकार में शामिल किए जा सकते हैं. बता दें, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार ने अपना काम तो शुरू कर दिया है लेकिन मंत्री पद का बंटवारा अभी होना बाकी है.

'आजतक' को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्धव सरकार में 30 कैबिनेट मंत्री होंगे जबकि 12 राज्यमंत्री बनाए जाएंगे. अगले हफ्ते तक मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. सूत्र यह भी बताते हैं कि अहम मंत्री पदों पर बात हो चुकी है लेकिन इसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.

शिवसेना को शहरी विकास, हाउसिंग, सिंचाई और महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमएसआरडीसी) जैसे मंत्रालय मिल सकते हैं. जबकि एनसीपी गृह, वित्त, योजना, बिजली और वन मंत्रालय जैसे पद अपने पास रख सकती है. उधर कांग्रेस को राजस्व, पीडीडब्लूडी और एक्साइज मंत्रालय मिलने की संभावना है. उद्योग, स्कूल और तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा मंत्रालय को लेकर अभी फैसला होना बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement