
महाराष्ट्र सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार 23 दिसंबर को सकता है. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार में कई फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के पहले कैबिनेट विस्तार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. एनसीपी के हिस्से में 16 मंत्री पद, कांग्रेस के हिस्से में 13 मंत्री पद और शिवसेना के खाते में 15 मंत्री पद आएंगे. फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के 2-2 मंत्रियो ने शपथ ली थी.
विभागों का बंटवारा
वहीं हाल ही में महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद विभागों का बंटवारा हुआ. इस दौरान शिवसेना के हिस्से में गृह मंत्रालय आया है. वहीं शिवसेना को शहरी विकास और पर्यावरण मंत्रालय भी सौंपा गया है. इसके अलावा कांग्रेस के हिस्से में उच्च और तकनीकी शिक्षा, राजस्व, स्कूल और चिकित्सा शिक्षा, महिला बाल विकास के अलावा PWD विभाग मिला है. वहीं एनसीपी को वित्त मंत्रालय के अलावा ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सामाजिक न्याय मंत्रालय मिला है.
वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास कोई मंत्रालय नहीं है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को गृह, शहरी विकास, वन, पर्यावरण, जल आपूर्ति, सिंचाई, पर्यटन, पीडब्लूडी और संसदीय कार्य दिया गया है.