Advertisement

महाराष्ट्र: मामूली विवाद में युवक की हत्या, आरोपी फरार

इन दिनों लोग जरा-जरा सी बात पर एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. यहां तक कि कत्ल भी कर देते हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है. जहां चाय पीते समय धक्का लगने पर एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

इन दिनों लोग जरा-जरा सी बात पर एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. यहां तक कि कत्ल भी कर देते हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है. जहां चाय पीते समय धक्का लगने पर एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

मामला पुणे के बामेर इलाके का है. इंदिरा नगर निवासी अफसर खान (20) और उसका दोस्त सलीम सैय्यद सकाल नगर बस स्टॉप के नजदीक एक दुकान पर चाय पी रहे थे. उसी दौरान इन दोनों के बगल में खड़े एक शख्स को जरा सा धक्का लग गया. उस शख्स से दोनों की कहासुनी हो गई.

बात बढ़ते बढ़ते बड़े विवाद में तब्दील हो गई. इसी दौरान गुस्साए आरोपी शख्स ने धारदार हथियार से अफसर और सलीम पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया. जिसके बाद अफसर खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस के मुताबिक, अफसर खान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घायल सलीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तालश में जुट गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement