Advertisement

महाराष्ट्र के 14 हजार गांवों में सूखा घोषित, बिजली बिल पर 33 फीसदी छूट

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को राज्य के 14,708 गांवों में सूखा घोषित कर दिया. सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खेती-बाड़ी और पानी के पंप के बिजली बिलों पर 33.5 फीसदी की छूट देने का भी ऐलान किया है.

विकास वशिष्ठ
  • मुंबई,
  • 16 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को राज्य के 14,708 गांवों में सूखा घोषित कर दिया. सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खेती-बाड़ी और पानी के पंप के बिजली बिलों पर 33.5 फीसदी की छूट देने का भी ऐलान किया है. सूखा प्रभावित इलाकों के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को एग्जाम फीस से भी छूट दी गई है.

सरकार ऐसे करेगी किसानों की मदद
सरकार ने घोषणा की है कि कृषि उत्पादों की खरीद के लिए विशेष केंद्र खोले जाएंगे. बीड और लातूर सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं. इनके अलावा जलगांव, नांदेड़, अहमदनगर, और विदर्भ के भी कई गांवों में हालात बदतर हैं.

Advertisement

बीड में सबसे ज्यादा खुदकुशी
महाराष्ट्र हाल के वर्षों में सबसे भयंकर सूखे का सामना कर रहा है. बीड जिले में सबसे ज्यादा किसानों ने खुदकुशी की. अकेले अगस्त महीने में ही यहां 105 किसानों ने खुदकुशी कर ली थी.

70 फीसदी लोगों ने मराठवाड़ा छोड़ा
मराठवाड़ा को लगातार चौथे साल इतने बुरे हालात हैं. सूखा प्रभावित इलाकों से करीब 25 लाख लोग मुंबई जैसे बड़े शहरों और पश्चिमी महाराष्ट्र में पलायन कर चुके हैं. अब तक इलाके की 70 फीसदी आबादी पलायन कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement