
देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है, इस अवसर पर देश के हिस्सों में कार्यक्रम होंगे. भारतीय जनता पार्टी भी इस बार गांधी जयंती पर बड़ा आयोजन कर रही है. 15 दिन पहले शुरू किया गया BJP का 'स्वच्छता ही सेवा' कैंपेन आज खत्म होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने इसके अलावा विजय घाट भी पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत कई अन्य बड़े नेताओं ने भी वहां पहुंच श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर आज राष्ट्रपति भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार भी दिया जाएगा. जिसके बाद शाम को गांधी स्मृति पर प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा.
आपको बता दें कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में एक हिंदू-गुजराती मोध बनिया वैश्य परिवार में हुआ था. उनके माता पिता ने उनका नाम मोहनदास करमचंद गांधी रखा था.
उनके जन्म के 5 साल बाद उनका परिवार पोरबंदर से राजकोट आ गया. जब गांधी 9 साल के हुए तब राजकोट में उन्हें उनके घर के नजदीकी स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा गया. जब वो 11 साल के हुए तब उन्होंने राजकोट के हाई स्कूल में जाना शुरू किया.