Advertisement

यूपी BJP अध्यक्ष बोले- चंदन को मिलना चाहिए शहीद का दर्जा

यूपी BJP अध्यक्ष के मुताबिक चंदन की जान देश के प्रति समर्पण में गई है, इसलिए उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. इसके लिए वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात भी करेंगे क्योंकि चंदन को शहीद का दर्जा एक प्रक्रिया के तहत ही दिया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे
सुरभि गुप्ता/हिमांशु मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कासगंज के हालात पर काबू पाने के लिए योगी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की है. महेंद्रनाथ ने कहा कि काशगंज के डीएम ने जो भी कहा है, वो तथ्यों के आधार पर कहा है. लेकिन गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र का झंडा लहराने वाले युवक के साथ कुछ लोगों ने ये कृत्य किया. चंदन को देश उसके समर्पण के लिए याद करेगा.

Advertisement

'चंदन के परिवार की मांग सही'

यूपी BJP अध्यक्ष के मुताबिक चंदन की जान देश के प्रति समर्पण में गई है, इसलिए उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. इसके लिए वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात भी करेंगे क्योंकि चंदन को शहीद का दर्जा एक प्रक्रिया के तहत ही दिया जा सकता है.

महेंद्र नाथ ने बरेली के डीएम के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर कोई कमेंट करने से इनकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मामले का संज्ञान ले लिया है, आगे जो कार्रवाई करनी होगी, वो राज्य सरकार तय करेगी.

'अवॉर्ड वापसी वाले अब चुप क्यों?'

महेंद्र नाथ ने कहा, 'कुछ लोग कासगंज की घटना पर राजनीति कर रहे हैं. इसके पीछे साजिश है या नहीं, ये जांच के बाद ही पता चलेगा. कासगंज की घटना पर अवॉर्ड वापसी वाले लोग चुप क्यों हैं, वे कुछ खास घटनाओं पर ही क्यों बोलते हैं. अवॉर्ड वापसी वाले लोगों ने राष्ट्रवाद की जिम्मेदारी बीजेपी को दी है. हम राष्ट्रवाद की बात करते हैं इसलिए जनता का विश्वास आज मोदी जी और योगी जी की सरकारों पर हैं. इस वजह से आज हम देश भर में चुनाव जीत रहे हैं.'

Advertisement

विपक्ष पर साधा निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले सात-आठ महीने से कुछ लोगों को हार का मलाल है. इसीलिए खेत से बाहर आने से पहले ही आलू कालीदास मार्ग पर फेंक दिए जाते हैं. इस घटना के पीछे कौन था, ये सब को पता चल गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement