Advertisement

धोना ने रांची में किया अपनी बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' का प्रमोशन

महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. आज फिल्म का प्रमोशन धोनी ने अपने शहर रांची में भी किया.

प्रमोशन के दौरान सुशांत संग धोनी प्रमोशन के दौरान सुशांत संग धोनी
धरमबीर सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को अपनी बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' का प्रमोशन अपने शहर रांची में किया. इस दौरान वहां फिल्म के हीरो सुशांत सिंह राजपूत भी मौजूद थे.

धोनी ने परिवार और दोस्तों के लिए एक विशेष शो का आयोजन किया था, जिसमें धोनी के स्कूल के शिक्षक और उनके संघर्ष के दिनों के साथी सहयोगी मित्र भी शामिल थे. धोनी इस फिल्म का प्रमोशन सुशांत सिंह राजपूत के साथ दूसरे शहरों में भी करेंगे. यह फिल्म रांची के पांच सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज होगी और शहर के सभी मल्टीप्लेक्स में एक सफ्ताह तक सिर्फ धोनी की फिल्म ही दिखाई जाएगी.

Advertisement

फिल्म के प्रोमोशन के दौरान धोनी ने कहा, 'सलमान खान के डायलॉग की तरह ही यह फिल्म जल्द ही पूरा कर लिया गया. क्योंकि जब कमिटमेंट था ही तो कहना ही क्या.' माही ने ये भी कहा कि 'क्रिकेट खेल के दौरान कई बार बीच में परीक्षा भी आ जाती थी, लेकिन परिवार से हमेशा सहयोग मिलता रहा. धोनी ने आगे कहा, 'क्लास 7 तक उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और वो सिर्फ विकेट कीपिंग ही करते थे. क्लास 8 में आने के बाद उन्होंने पहली बार बल्ला पकड़ा था.'

बता दें यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement