Advertisement

वायरल हो रही है पत्नी को किस करते हुए महेश बाबू की तस्वीर

सुपरस्टार महेश बाबू की फ‍िल्‍म 'भारत एएन नेनू' ने बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचाकर अब तक 160 करोड़ की कमाई  रखा है.

महेश बाबू-नम्रता महेश बाबू-नम्रता
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

सुपरस्टार महेश बाबू की फ‍िल्‍म 'भारत एएन नेनू' ने बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचाकर अब तक 160 करोड़ की कमाई  रखा है. महेश बाबू को इंडस्ट्री में अपनी प्राइवेसी को हमेशा बरकरार रखते हैं. लेकि‍न हाल ही में उनकी एक इंस्टा पोस्ट फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई है. एक्टर ने अपनी वाइफ एक्ट्रेस नम्रता श‍िरोडकर को किस करते हुए तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है थैंक्यू माई लव.

Advertisement

इस पोस्ट के रिस्पांस में नम्रता ने लिखा, आई लव यू माई लव. इस पोस्ट पर कई फैंस ने महेश बाबू को बधाई देते हुए खुशी जाह‍िर की है. लेकिन कई फैंस इस तस्वीर को देखकर बेहद नाराज हैं.

बता दें महेश बाबू की फ‍िल्‍म 'भारत एएन नेनू' ने को कोर्टाला शिव ने डायरेक्ट किया है. ये फ‍िल्म एक पॉलीटिकल थ्रिलर है. फिल्म में एम एस धोनी फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. इस फिल्म ने पहले ही दिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ 52 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement