Advertisement

'मैं अर्जुन हूं तो महेश भट्ट कृष्ण', जानिए क्यों कहा अनुपम खेर ने ऐसा

फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट एक्टर अनुपम खेर की ऑटोबायोग्राफी बुक के लॉन्च इवेंट पर गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अनुपम खेर की सक्सेस के बारे में भी बातें कीं.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की ऑटोबायोग्राफी बुक Lessons Life Thought Me Unknowingly के लॉन्च के मौके पर महेश भट्ट गेस्ट के तौर पर पहुंचे. इस दौरान डायरेक्टर ने बताया कि अलग अलग पॉलिटिकल आइडियोलॉजी होने के बावजूद भी दोनों के बीच में दोस्ती कैसे कायम रहती है. साथ ही महेश भट्ट ने अनुपम खेर की सफलता के बारे में भी बातें कीं.

Advertisement

बॉलीवुड में अनुपम को ब्रेक देने पर महेश भट्ट ने कहा- मैंने उन्हें जन्म दिया है. जब वो उड़ते हैं तो मेरा दिल गर्व से भर जाता है. जब वे मेरी बात से इत्तेफाक नहीं रखते तब ये साफ जाहिर हो जाता है कि उनका माइंडसेट कितना स्थिर है. जीवन के बारे में उनके सोचने का नजरिया बिल्कुल अलग है. इस बात के लिए मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं.

भट्ट की इन्हीं बात पर अनुपम खेर ने कहा- ''मुझे ऐसा लगता है कि भट्ट साहब ने मेरे दिल की बात कही है. अगर जीवन एक कुरुक्षेत्र है, मैं सवाल पूछने वाला अर्जुन हूं तो महेश भट्ट कृष्ण हैं और ये कभी नहीं बदलेगा.''

महेश भट्ट ने दिया था अनुपम को बड़ा ब्रेक

इसके अलावा महेश भट्ट ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि साल 2014 से पहले उन्हें और अनुपम खेर को एक इंटरव्यू के दौरान करन थापन ने राजनैतिक पहलुओं पर उलझाने की कोशिश की थी. इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर मुझसे असहमत भी हुए थे मगर फिर सब कुछ नॉर्मल हो गया. बता दें कि अनुपम खेर ने महेश भट्ट की फिल्म सारांश से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की पिछली फिल्म वन डे जस्टिस डिलीवर्ड थी. लोगों द्वारा फिल्म की प्रशंसा की गई थी. वहीं महेश भट्ट अपनी फिल्म सड़क का रीमेक बना रहे हैं. फिल्म में उनकी बेटी आलिया भट्ट और एक्टर आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में होंगे. इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट भी होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement