Advertisement

महेश भूपति का खुलासा: हाउसफुल 4 के सेट पर को-स्टार से दुर्व्यवहार करते थे साजिद

साजिद के दुर्व्यवहार की कहानी महेश भूपति की जुबानी. टेनिस के स्टार प्लेयर रहे महेश भूपति बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के पति भी हैं.

महेश भूपति (फाइल फोटो) महेश भूपति (फाइल फोटो)
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के बाद बहुत सी महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार का खुलासा किया. इसी क्रम में फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद खान पर भी कई महिलाओं ने उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे.

अब टेनिस स्टार महेश भूपति ने भी एक इंटरव्यू में साजिद खान को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने उनसे साजिद के ‘खराब और अभद्र व्यवहार’ के बारे में शिकायत की थी. लारा ने शादी से पहले बताया था कि साजिद मेरी एक सह कलाकार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे.

Advertisement

जर्नलिस्ट बरखा दत्त के साथ एक इंटरव्यू में भूपति ने कहा, ‘‘जब हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो लारा उस समय ‘हाउसफुल’ की शूटिंग कर रही थी. उस वक्त हम लोग लंदन में थे. लारा और उनकी करीबी दोस्त जो कि हेयर ड्रेसर थी, वो दोनों इस बात की शिकायत करती थीं कि उनकी एक सह कलाकार के साथ साजिद खान खराब और अश्लील व्यवहार करते थे.''

बता दें कि 2010 में साजिद खान के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण, जिया खान और अर्जुन रामपाल थे.

भूपति ने आगे कहा, 'मैंने उनसे (लारा) कहा था कि आप लोग भी इसके जिम्मेदार हो क्योंकि आप सभी फिल्म में हो और साजिद जो कह रहा है, उसे सुन रहे हो. इसके बावजूद साजिद से नहीं कहते कि ये सही नहीं है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि फिल्मी दुनिया अलग तरह से काम करती है, लेकिन फिर भी किसी के गलत व्यवहार की अनदेखी नहीं की जा सकती. मैं स्पोर्ट्स  इंडस्ट्री से आता हूं, जहां लोग अलग तरीके से सोचते हैं. खेल में आप जो करते हैं अगर उसमें आप अच्छे हैं, तो आप मैच जीतने जा रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement