पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर दिए गए बयान पर सियासी घमासान तेज हुआ तो केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपने बयान से पलटी मार ली. शर्मा ने कहा कि उनके बयान को संक्षेप में दिखाकर गलत प्रचारित किया जा रहा है.
दरअसल, 'आज तक' के कार्यक्रम 'सीधी बात' में केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि कलाम मुसलमान होने के ‘बावजूद’
एक महान राष्ट्रवादी थे. उन्होंने कहा, ‘हमने
औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर कर दिया जो एक मुस्लिम होने के 'बावजूद' भी महान राष्ट्रवादी थे.’
बयान को लेकर
सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ी तो केंद्रीय मंत्री को यू टर्न लेते देर नहीं लगी और उन्होंने मीडिया पर गलत प्रचार करने का आरोप मढ़ दिया. अपने ट्वीट में डॉ. शर्मा ने लिखा- 'मैंने औरंगजेब के सन्दर्भ में कहा कि मुस्लिम राष्ट्रवादी के आदर्श डॉ. कलाम हैं औरंगजेब नहीं. देश भक्त का कोई मजहब नहीं होता.'