Advertisement

घर में कैसी थी बेटी तारा की पहली रात? एक्ट्रेस माही विज ने बताया

माही ने लिखा मैं घर में तारा की पहली रात के बारे में बताना चाहती हूं. हफ्तों अस्पताल में रहने के बाद जब मैं घर पर आई तो मैंने पूरे घर को सैनिटाइज किया, मैं खुले दिल से हमारे घर में हमारी नन्ही परी का स्वागत करना चाहती थी.

बेटी संग माही बेटी संग माही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

एक्ट्रेस माही विज बेटी तारा संग समय बिता रही हैं. वो तारा के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब माही ने घर में बेटी की पहली रात के बारे में बताया है. माही ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने बेटी संग एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है.

Advertisement

कैसी रही घर में माही की बेटी की पहली रात?

माही ने लिखा- मैं घर में तारा की पहली रात के बारे में बताना चाहती हूं. हफ्तों अस्पताल में रहने के बाद जब मैं घर पर आई तो मैंने पूरे घर को सैनिटाइज किया, मैं खुले दिल से हमारे घर में हमारी नन्ही परी का स्वागत करना चाहती थी. ये घर पर तारा की पहली रात थी और मम्मा घबरा गई थी, क्या मैं सब कुछ मैनेज कर पाऊंगी?

मसाबा गुप्ता ने पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट किए मास्क, मदद के लिए कहा थैंक्स

नेपोटिज्म पर बोले रामायण फेम सुनील लहरी के बेटे, चाहते हैं बिग बॉस में जाना

''मुझे पता है कि मैं कर सकती हूं लेकिन हमेशा डर रहता था. लेकिन हां भगवान के पास मांओं को ताकत देने का एक खास तरीका है. तारा, आपकी हर चीज ने मुझे बढ़ने में मदद की है, मुझे एहसास दिलाया है कि एक मां होना और बच्चे को जन्म देना, इस दुनिया में लाना एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है.''

Advertisement

बता दें कि हाल ही में जय भानुशाली ने भी बेटी तारा संग एक क्यूट सी फोटो शेयर की थी. फोटो में जय बेटी तारा को हाथ में उठाए नजर आए.

फोटो के साथ जय ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा. जय ने कैप्शन में लिखा- 'जिस तरह से वो मुझे देखती है और जब मैं उसे एक मुस्कान के साथ देखता हूं तो जिस तरह से वो शरमाती है. मैं प्यार में हूं. ये अनमोल है. मैं प्राउड फादर हूं. इस तस्वीर को पोस्ट करने से पहले मैं इसे लगभग 30 मिनट तक देखता रहा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement