Advertisement

रियल लाइफ में बिंदास नहीं हैं माही गिल

बिंदास किरदार निभाने के लिए मशहूर माही गिल का कहना है कि वह वास्तविक जीवन में वैसी नहीं है.

माही गिल माही गिल
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

बिंदास किरदार निभाने के लिए मशहूर माही गिल का कहना है कि वह वास्तविक जीवन में वैसी नहीं है. 37 वर्षीय माही रियलिटी शो 'नौटंकी कॉमेडी थिएटर' में अपनी फिल्म साहिब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' के प्रचार के लिए गुरुवार को इसके सेट पहुंची थी.

उन्होंने कहा, 'मैं वास्तविक जीवन में उतनी बिंदास नहीं हूं लेकिन अपने व्यक्तित्व से उलट किरदार करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी भूमिकाएं मिलती हैं.'

Advertisement

माही ने 'देव डी', 'गुलाल', 'दबंग', 'नॉट ए लव स्टोरी', 'साहब बीवी और गैंगस्टर' और 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्में की हैं.

माही अभिनेता जिमी शेरगिल के साथ आईं थी और इसके पहले दोनों टेलीविजन धारावाहिक 'हम ने ली है शपथ' के सेट पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि फिल्म के कलाकारों ने शूटिंग के दौरान जितनी मेहनत की थी उससे कहीं ज्यादा मेहनत प्रचार में करेंगे.

तिग्मांशु धूलिया निर्देशित 'साहब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' में इरफान खान और सोहा अली खान भी हैं और यह 8 मार्च को प्रदर्शित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement