Advertisement

माहिका शर्मा बोलीं- कई सुपरस्टार कर रहे होमोसेक्सुअलिटी को एंजॉय

एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा लंबे समय से एलजीबीटी कम्युनिटी का समर्थन कर रही हैं. उन्होंने एक बार फिर धारा 377 को खत्म करने की मांग की है.   

माहिका शर्मा माहिका शर्मा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा लंबे समय से एलजीबीटी कम्युनिटी का समर्थन कर रही हैं. उन्होंने एक बार फिर धारा 377 को खत्म करने की मांग की है.   

जल्द ही फिल्म द मॉर्डन कल्चर में नजर आने वालीं माहिका शर्मा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर सुपरस्टार हैं, जो अपने पार्टनर के साथ होमो सेक्सुअलिटी को एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस समय पुरुषों में होमोसेक्सुअलिटी का चलन ज्यादा बढ़ रहा है. यह सब महिलाओं के लिए सहज नहीं है.   

Advertisement

माहिका ने कहा कि इस देश में रेपिस्ट्स को गे समलैंगिकों से ज्यादा अधिकार प्राप्त हैं. देश में रेप करने वाले आजाद बिना भय के घूम रहे हैं और गे परेशानी का सामना कर रहे हैं. मेरे कई दोस्त हैं, जो गे हैं, वे ईश्वर की सर्वोत्तम रचना हैं. धारा 377 को तत्काल खत्म करना चाहिए.

'कास्टिंग काउच का शिकार होने से अच्छा एडल्ट फिल्म में काम करना'

माहिका पहले भी अपने बयानों के कारण चर्चा में रही हैं. उन्होंने कहा था कि उनका शुरू से पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और हॉलीवुड एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स पर क्रश रहा है. आईबी टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक माहिका ने कहा था- मैं कभी भारतीय सेलेब्स के प्रति आकर्षित नहीं हुई. मुझे हमेशा पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और रेयान रेनॉल्डस के प्रति आकर्षण महसूस होता था.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक माहिका ने बताया- उनके प्रति मेरे पागलपन ने ही मुझे डैनी डी से मिलाया. बता दें कि डैनी डी एडल्ट फिल्मों के कलाकार हैं और माहिका के साथ काम कर चुके हैं. माहिका ने कहा- जाहिर तौर पर शाहिद हर लड़की की ख्वाहिश हैं. माहिका ने यह भी कहा कि उन्हें डैनी के साथ किसी एडल्ट फिल्म में काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement