Advertisement

महिंद्रा ने लॉन्च किया XUV300 का नया AMT वर्जन, रखी ये कीमत

महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV XUV300 के नए AMT वर्जन को उतारा है. यहां जानें विस्तार से.

Mahindra XUV300 Mahindra XUV300
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में XUV300 AMT को लॉन्च कर दिया है. नई महिंद्रा XUV300 AMT की कीमत स्टैंडर्ड मैनुअल वेरिएंट की तुलना में 55,000 रुपये तक ज्यादा रखी गई है.

XUV300 में AMT ट्रांसमिशन को ऑटोशिफ्ट नाम दिया गया है और ये केवल डीजल-पावर्ड टॉप वेरिएंट्स में ही मिलेगा. इसमें W8 और W8(O) वेरिएंट्स शामिल हैं. अब इनकी कीमत क्रमश: 11.50 लाख रुपये और 12.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) हो गई है.

Advertisement

महिंद्रा ने जानकारी दी है कि XUV300 AMT (ऑटोशिफ्ट) देशभर के सारे डीलर्स पर उपलब्ध होगी और इसकी डिलीवरी भी अभी ही शुरू की जा रही है. सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV का नया AMT वेरिएंट तीन कलर ऑप्शन- एक्वामरीन, पर्ल वाइट और रेज रेड में उपलब्ध होगा.

Mahindra XUV300 AMT में सेम 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा. ये इंजन 115bhp का पावर और 300Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. AMT ट्रांसमिशन को ऑप्शन के तौर पर ऑफर किया गया है. यहां स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा.

XUV300 का पेट्रोल वेरिएंट भी आता है. इस वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 110bhp का पावर और 200Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए यहां स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

टॉप वेरिएंट्स होने की वजह से महिंद्रा XUV300 AMT में ढेरों फीचर्स और इक्विपमेंट्स मिलेंगे. इनमें से ढेरों फीचर्स बेस्ट-इन-क्लास हैं तो कुछ सेगमेंट फर्स्ट भी हैं. कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement