Advertisement

शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंची माहिरा शर्मा, शेयर किए डल झील के वीड‍ियोज

कोरोना वायरस के बीच अपने सफर पर चर्चा करते हुए माहिरा ने कहा क‍ि यह एक डरावनी परिस्थ‍ित‍ि है. मैं खुद भी बाहर निकलने से डरी हुई हूं लेक‍िन वर्क कमिटमेंट्स हैं और उन्हें पूरा करना है.

माहिरा शर्मा माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

बिग बॉस 13 शो के बाद BFF पारस छाबड़ा संग सुर्ख‍ियों में रह चुकीं माहिरा शर्मा अब अपने काम पर फोकस कर रही हैं. वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूट‍िंग के लिए कश्मीर पहुंच गई हैं. माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कश्मीर के डल झील से कुछ वीड‍ियोज शेयर कर इसका हिंट दिया है.

एक इंटरव्यू में माहिरा ने कश्मीर से जुड़ी अपनी यादों और अपने काम पर चर्चा की. उन्होंने कहा- 'मुझे कश्मीर में होने की काफी एक्साइटमेंट है. वैसे तो जम्मू मेरा होमटाउन है लेक‍िन इस मुश्क‍िल वक्त में मैं वहां जा नहीं पाउंगी. लेक‍िन शूट‍िंग के दौरान मैं अपने उस पुराने वक्त को दोबारा जी सकती हूं. मैं बहुत खुश हूं और अगर वक्त मिला तो मैं अपने कजिन्स से से मिलूंगी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए. मैं यहां होने से बहुत एक्साइटेड हूं और इस समय का पूरा इस्तेमाल करना चाहूंगी'.

Advertisement

ऐसे बनी थीं मिस इंड‍िया, प्रियंका ने वीड‍ियो शेयर कर कहा इसकी उम्मीद नहीं थी

कोरोना के बीच सफर को लेकर माहिरा ने क्या कहा?

कोरोना वायरस के बीच अपने सफर पर चर्चा करते हुए माहिरा ने कहा- 'यह एक डरावनी परिस्थ‍ित‍ि है. मैं खुद भी बाहर निकलने से डरी हुई हूं लेक‍िन वर्क कमिटमेंट्स हैं और उन्हें पूरा करना है. मेरी फैमिली को चिंता है और मुझे हर घंटे उनका फोन आता रहता है, यूं कहें क‍ि फोन हमेशा बजता रहता है'.

नेपोट‍िज्म पर कंगना के को-स्टार की अलग राय, बोले- अपने बच्चे को सपोर्ट क्यों नहीं करूंगा?

बता दें कुछ समय पहले माहिरा, BFF पारस छाबड़ा के साथ काफी चर्चा में थीं. दोनों की दोस्ती ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. अपने बर्थडे पर पारस, माहिरा से मिलने भी आए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement