Advertisement

'पीपली लाइव' फिल्म की डायरेक्टर के पति पर अमेरिकी युवती से रेप का आरोप, गिरफ्तार

फिल्म डायरेक्टर और 'पीपली लाइव' फेम अनुषा रिजवी के पति महमूद फारूकी को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. महमूद पर एक अमेरिकी महिला से रेप करने का आरोप है.

महमूद फारूक की फाइल फोटो महमूद फारूक की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

फिल्म डायरेक्टर और 'पीपली लाइव' फेम अनुषा रिजवी के पति महमूद फारूकी को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. महमूद पर एक अमेरिकी युवती से रेप करने का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक, शि‍कायतकर्ता अमेरिकी युवती का कहना है कि महमूद फारूकी ने उसके साथ दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में रेप किया था. इस बाबत 19 जून को केस रजिस्टर किया गया और उसी दिन महमूद को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने महमूद फारूकी को शुक्रवार को ही कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. महमूद फारूकी खुद भी एक फिल्म डायरेक्टर और लेखक हैं.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 28 मार्च 2015 की है. पीड़ि‍त युवती कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पीएचडी की छात्रा है. वह पढ़ाई के सिलसिले में ही रिसर्च करने भारत आई थी. वह रिसर्च के लिए गुरु गोरखनाथ यूनिवर्सिटी से जुड़ी थी. फारूकी भी गोरखपुर के रहने वाले हैं. युवती का आरोप है कि रेप के दौरान फारूकी ने शराब पी रखी थी.

फारूकी ने कहा था 'सॉरी'
युवती का कहना है कि घटना के बाद उसने अमेरिका से फारूकी को ईमेल किया था और तब ईमेल के जवाब मे फारूकी ने उसे 'सॉरी' कहा था. पुलिस का कहना है कि यह ईमेल दो पन्नों का है. फारूकी की पत्नी अनुषा रिजवी ने भी युवती को न्याय दिलाने की बात की है.

Advertisement

बताया जाता है कि इस पूरी कवायद के बाद ही युवती ने अमेरिकी राजदूतावास में संपर्क किया, जिसके बाद एफआईआर और आगे की कार्रवाई की गई. युवती ने कोर्ट में अपना बयान भी दर्ज करवा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement