Advertisement

महुआ मोइत्रा का मोदी पर वार- कागजी शेर बनना छोड़ें, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सच का करें सामना

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और फायरब्रांड वक्ता महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को पीएम मोदी के ट्वीट पर तंज कसा. महुआ मोइत्रा ने लिखा कि पीएम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया का सामना करना चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (फोटो: PTI) तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

  • महुआ मोइत्रा का पीएम मोदी पर वार
  • ‘सोशल मीडिया पर कागजी शेर बनना छोड़ें’
  • पीएम ने दिया था सोशल मीडिया छोड़ने का संकेत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने का संकेत दिया तो विपक्ष ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया. कांग्रेस के बाद अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा और कहा कि वो सोशल मीडिया छोड़ें और मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करें. महुआ मोइत्रा ने पीएम पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना कागजी शेर से की.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वो सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. शानदार आइडिया, सर. सोशल मीडिया पर कागजी शेर बनना छोड़िए.’

महुआ ने लिखा कि आप सीधे मीडिया के सवालों का सामना करें, जो कि फिक्स ना हों. रियल मीडिया का सामना करें और प्रेस कॉन्फ्रेंस में असली लीडर की तरह बात करें. सत्य असुविधाजनक है, इसका सामना करें.

गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद हैं और लोकसभा में अपने फायरब्रांड भाषणों के कारण चर्चा में आई थीं.

सोशल मीडिया के बॉस हैं PM, 200 देशों की आबादी से ज्यादा हैं मोदी के फॉलोअर्स

पीएम पर जारी है विपक्ष का हमला

महुआ मोइत्रा से पहले कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था कि आप नफरत को छोड़ें, सोशल मीडिया को नहीं. वहीं कांग्रेस के ही अधीर रंधन चौधरी ने लिखा था कि ये पीएम मोदी की एक चाल है, जिसके जरिए वो ज्वलंत मुद्दों से देश का ध्यान भटकाना चाहते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. पीएम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू हो गई और लोगों ने #NoSir ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement